जनप्रतिनिधियों की आपसी गुटबाज़ी का ख़ामियाज़ा भुगत रही जनता-अंशु मिश्रा में लगाये आरोप सांसद विवेक तनख्वाह के माध्यम से युवा कांग्रेस ने स्वीकृत कराए कई कार्य

जनप्रतिनिधियों की आपसी गुटबाज़ी का ख़ामियाज़ा भुगत रही जनता-अंशु मिश्रा में लगाये आरोप
सांसद विवेक तनख्वाह के माध्यम से युवा कांग्रेस ने स्वीकृत कराए कई कार्य
कटनी। लगातार पिछले लंबे समय से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा नगर की जनता की मूल समस्याओं से राज्य सभा सदस्य विवेक तनखा को अवगत कराते रहते है,व समय समय पर माँग पत्र सौप कर जनमानस हेतु सुविधाएँ मुहैया कराते है। विगत कुछ दिन पूर्व सुदर्शन समाज कटनी के कार्यक्रम में समाज द्वारा ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा को भवन के आस पास पानी की समस्या से अवगत कराया था,जिस पर उनके द्वारा श्री तनखा से आग्रह कर नगर निगम कटनी को 1,20,000 की राशि हैंड पम्प खनन हेतु स्वीकृत की गई है। साथ ही ग्राम वसियों की माँग पर मुडवारा की ठिटवारा पंचायत को 1,56,733 रुपए की लागत से पानी का टैंकर,एवं कैलवारा खुर्द पंचायत को 1,20,000 की राशि हैंडपम्प खनन हेतु स्वीकृत की है। उकताशय की जानकारी अंशु मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता कर दी गई,उन्होंने कहा कटनी भाजपा के जनप्रतिनिधियों की आपसी गुटबाज़ी का ख़ामियाज़ा जनता भुगत रही है,प्रदेश में जल्द सुशासन वाली कमलनाथ सरकार भारी बहुमत के साथ बनेगी।भाजपा सरकार पर चुनाव आते ही झूठी घोषणाएँ करने का आरोप भी लगाया,उन्होंने कहा की अवैध कालोनियों को वैध करने के नाम पर शिवराज केवल दिखावा कर रहे है,चिन्हित किसी कालोनी में किसी प्रकार का विकास कार्य प्रारंभ नहीं हुआ,पूरे प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड मान्य करने से माना कर दिया है,हमारी सरकार से माँग है जल्द जनहित में ठोस कदम लेकर जनता को राहत पहुँचाने का कार्य करे। पत्रकार वार्ता के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय,युवा कांग्रेस वि.अध्यक्ष राहुल पटेरिया,सोशल मीडिया से शशांक गुप्ता,आउटरीच विभाग अध्यक्ष सचिन गर्ग,ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश यादव,अंकित सिंघानिया,अजय खटिक,मोनू पटेल की उपस्थिति रही।