पुलिस कों गश्ती के साथ बखूबी निभानी होंगी अपनी जिम्मेवारी. ताकि आम से लकर खास निश्चिंत होकर रहे सुरक्षित.शांत रहने वाले नगर में धीरे धीरे बढ़ रहा अपराध, नही रुक रहा अपराधियों का दुस्साहस
पुलिस कों गश्ती के साथ बखूबी निभानी होंगी अपनी जिम्मेवारी. ताकि आम से लकर खास निश्चिंत होकर रहे सुरक्षित.शांत रहने वाले नगर में धीरे धीरे बढ़ रहा अपराध, नही रुक रहा अपराधियों का दुस्साहस
खिरहनी चौकी के शनि मंदिर के पास घायल मिले युवक की इलाज के दौरान जबलपुर मे हूई मौत, गुस्साए परिजनों नें किया कोतवाली के सामने प्रदर्शन चक्काजाम , समझाइश के बाद शांत हुए प्रदर्शनकारी, पुलिस नें दर्ज किया हत्या का मामला
कटनी ॥ जिले में अपराध का ग्राफ अब धीरे धीरे बढ़ रहा है। अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह की बात करें तों चलती ट्रेनों में यात्रियों के साथ हूई मोबाइल लूट की तीन घटनाओं के बाद जीआरपी हरकत में आई तब तक अपराधियों के द्वारा तीन वारदातों को अंजाम दिया जा चुका था। वही कोतवाली थाना अन्तर्गत खिरहनी चौकी के शनि मंदिर के पास खिरहनी फाटक निवासी राहुल चौधरी उम्र लगभग 30 वर्ष को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, इन घटनाओं को हुए ज्यादा समय नहीं बीता। हाल के दिनों में कई वारदात हो चुकी है। कई में पुलिस को सफलता भी मिली है। पुलिस कार्रवाई कर रही है अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं। थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में विशेष नजर बनाए रखे हुए हैं। अपराध के मामले में शांत माने जाने वाले नगर हों रहीं वारदातों ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है॥
मृतक राहुल के साथ में मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना में युवक को काफी चोट आई थी। घायल अवस्था में युवक को कटनी जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहॉ पर युवक की हालत को देखकर प्रारंभिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया था, जबलपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर उबाल है। राहुल के स्वजनों नें युवक की मौत की ख़बर के बाद कोतवाली थाना के बाहर जमकर हंगामा कर नारेबाजी की.स्वजनों कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजन लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, स्थिति तनावपूर्ण थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर स्थिति को संभाल लिया। पुलिस ने स्वजनों को समझाइए देकर रवाना कर दिया। इस विषय पर कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा नें बताया की हत्या का प्रकरण पंजीबद्धकर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई हैं जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होंगी ।
ये हैं पुरा मामला
बीते दिन राहुल चौधरी को शनि मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने अधमरा कर छोड़ दिया था। घायल युवक रात भर रोड किनारे पड़ा हुआ था परिजनों के तलाशने पर बह शनि मंदिर के पास मिला जिससे उसको उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा कर कोतवाली पुलिस को सूचित किया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कटनी से मेडिकल हॉस्पिटल जबलपुर रेफर कर दिया गया था जहाँ उसकी इलाज दौरान मौत हो गयी जिसका पोस्टमार्टम जबलपुर में ही किया गया था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामला कायम कर अज्ञात हमलावरों की तलाशी शुरू कर दी है। इस घटना के बाद आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए। जिससे क्षेत्र में आक्रोश है।