झुरही टोला गौशाला के पास बना रहे थे डकैती योजना, पुलिस नें सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार शहर की कई लूट की वारदात में शामिल थे आरोपी गिरफ्तार
झुरही टोला गौशाला के पास बना रहे थे डकैती योजना, पुलिस नें सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार शहर की कई लूट की वारदात में शामिल थे आरोपी गिरफ्तार
कटनी ॥ डकैती योजना व लूट के आरोपी गिरफ्तार,कुठला थाना सहित चार थानों की पुलिस टीम ने पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार , आरोपियों के पास से मोबाइल , तीन बाइक, देशी कट्टा गुप्ती जप्त किया गया है़ ! पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी नें जानकारी में बताया की 27.08 2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि झुरही टोला गौशाला के पास तीन मोटरसायकल मे 05-06 व्यक्ति अंधेरे में बैठे है व आपस में बैठकर डकैती योजना बनाने की बाचतीत कर रहे है । प्राप्त जानकारी के आधार पर तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु चार टीम तैयार की गई जिसमे में प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह हमराह स्टाफ उप निरीक्षक नीरज दुबे , सउनि संतोष सिंह , प्रआर . अविनाश मिश्रा , प्रआर पुष्पराज सिंह , आर . मनोज द्विवेदी ,2 में निरीक्षक प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह , उप निरी , अनिल यादव आर पलाश दुबे सैनिक श्रवण मिश्रा . 3 उनि , सिद्धार्थ राय , सउनि सुजावल सिंह , प्रआर नीरज पाण्डेय , आर , मनु त्रिपाठी एवं टीम -4 में उनि , अशोक उपाध्याय , सउनि कप्तान सिंह प्रआर वीरेन्द्र सिंह , प्रआर . अनिल सेंगर की टीम सूचना तस्दीक बास्ते रवाना हुई , चारो टीमों द्वारा चारो दिशाओं से अपना छिपाव करते हुये सभावित स्थान की सावधानी पूर्वक घेराबंदी कर दबिश दी गई जो झूरही गौशाला के पास दो तीन. मोटरसाइकिल खडी दिखी उसी के पास 05-06 व्यक्ति दिखे , जो आपस में डकैती डालेन की योजना की बातचीत कर रहे थे । जिससे अभियुक्तगणों के उपर पूर्ण संदेह हुआ कि ये जरूर घटना घटित करने के लिये तैयारी के साथ योजना बनाते बैठे है । जिन्हे घेरा बंदी कर पकड़ा गया । जिनसे पूछातांछ की गई जो बैठने का कोई उचित कारण नही बताये , जिससे उनका नाम पता पूछा गया एवं तलाशी ली गई जो अपना नाम स्वप्निल निषाद पिता राजेश निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी अधारकाप बताया , जिसके कब्जे से तलाशी के दौरान 1 देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल जप्त की गई , अन्नू उर्फ अरूण निषाद पिता राजाराम निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रानगर की तलाशी के दौरान एक लोहे का बका जप्त किया गया, रवि निषाद पिता रम्मू निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी अधारकाप के कब्जे से एक धारधार गुप्ती जप्त की गई , टुईया उर्फ हेमंत निषाद पिता लम्बू निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी अधारकाप के कब्जे से 1 टार्च एवं एक अपाचे मोटरसाइकिल जप्त की गई, अजय पाण्डेय पिता संजय कुमार पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी सरला नगर थाना कुठला जिला कटनी के कब्जे से एक लोहे का बका एवं एक मोटरसाइकिल जप्त की गई । आरोपियो का उक्त कृत्य डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित होना पाया गया जो धारा 399,402 भादवि एवं अवैध तरीके से शस्त्र रखे पाये जाने से धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 604/21 धारा 399,402 भादवि 25/27 आर्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त पांचो आरोपियों से से पूछताछ की गई . जो हुलिया मिलान करने पर विगत कुछ दिनों से जिले में हुई लूट की घटना में शामिल होना पाया गया , जो आरोपी ( 1 ) स्वप्निल निषाद पिता राजेश निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी अधारकाप एवं ( 2 ) आरोपी अन्नू उर्फ अरूण निषाद पिता राजाराम निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रानगर द्वारा बस स्टेण्ड से दिनांक 23.08.2021 को एक मोबाईल रियल्टी कंपनी का कीमती 12000 रूपये का लूट करना बताया । जो आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर मोबाईल जप्त कर थाना कुठला के अपराध कमांक 596/2021 धारा 392 भादवि में आरोपियों की गिरफ्तारी शुमार की गई है । एवं आरोपी अन्नू उर्फ अरूण निषाद पिता राजाराम निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रानगर ने पूछतांछ में दो घटना घटित करना बताया गया । 1. दिनांक 23.08.21 को चाण्डक पेट्रोल पंप के पास घटित लूट की घटना में शामिल होना पाया गया , जो थाना कुठला कटनी में अपराध कमांक 596/2021 धारा 392 भादवि का कायम किया गया था , प्रकरण में आरोपियों द्वारा लूट गया मोबाईल कीमती 12000 / – रू का जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी सुमार कर आरोपी को बापर्दा रखा गया । 2.दिनांक 24.08.2021 को भूत पूर्व सैनिक केन्द्र के सामने राहुलबाग से एक मोबाईल कीमती 15000 रूपये का लूट किया गया । थाना कोतवाली में अप.क. 653/21 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है , जिसमें आरोपी अन्नू उर्फ अरूण निषाद निवासी इन्द्रानगर के मेमोरेण्डम के आधार पर मोबाईल जप्त किया गया । उक्त सभी अभियुक्तगणो से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही हैं अभियुक्तगण मोटर सायकलों से चलते – चलते ही मोबाईल की लूट शातिराना आंदाज में कर लेते हैं ।
डकैती की तैयारी एवं लूट के आरोपियो से जप्त मशरूका
( 1 ) 01 देशी कट्टा ( तमन्चा ) ,
( 2 ) 01 जिन्दा कारतुस .
( 3 ) 02 लोहे के बका .
( 4 ) एक लोहे की गुप्ती ,
( 5 ) 03 मोटर सायकल ,
( 6 ) 02 मोबाईल
डकैती की तैयारी एवं लूट के गिरफ्तार आरोपी
( 1 ) स्वप्निल निषाद पिता राजेश निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी अधारकाप
( 2 ) अन्नू उर्फ अरूण निषाद पिता राजाराम निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रानगर
( 3 ) रवि निषाद पिता रम्मू निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी अधारकाप
( 4 ) टुईया उर्फ हेमंत निषाद पिता लम्बू निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी अधारकाप
( 5 ) अजय पाण्डेय पिता संजय कुमार पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी सरला नगर थाना कुठला जिला कटनी
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका :
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया , नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह , थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अजय बहादुर सिंह , उप निरीक्षक नीरज दुबे थाना प्रभारी एनके.जे. चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उनि . सिद्धार्थ राय , उप निरी . अनिल यादव , उनि . अशोक उपाध्याय , सउनि सुजावल सिंह , सउनि संतोष सिंह , सउनि कप्तान सिंह , प्रआर अविनाश मिश्रा , प्रआर . पुष्पराज सिंह , प्रआर नीरज पाण्डेय , प्रआर . वीरेन्द्र सिंह , प्रआर , अनिल सेंगर , आर . मनोज द्विवेदी , आर . पलाश दुबे , आर . मनु त्रिपाठी , सैनिक श्रवण मिश्रा की विशेष भूमिका रही है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त गंभीर मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीमों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है