मेंडियारास में कोरोना वालेंटियर द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया।

अनूपपुर। विकासखंड जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडियारास मेंं कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। जन अभियान परिषद अनूपपुर में पंजीकृत कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह ने बताया कि देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है। इसके चलते शहरों के साथ ही गांव में भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए ग्राम पंचायत मेंडियारास में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। कोरोना वालेंटियर देवमणि कोल एवं नयन मिश्रा द्वारा सैनिटाइजर रेस्क्यू टीम के साथ पाइप उठाने लपेटने बिजली के तारों को हटाने व लोगों को इसकी जानकारी देने में सहयोग किये!
समाजसेवी भी हर संभव कर रहे प्रयास
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ही नहीं तमाम समाजसेवी भी इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हैं। इसी तरह कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह देवमणि कोल नयन मिश्रा और ग्राम पंचायत मेंडियारास के सरपंच शियालाल कोल उप सरपंच अरविंद मिश्रा सचिव अरूण कुमार द्विवेदी एवं रोजगार सहायक दयाराम कुशवाहा और गांव के समस्तग्रामवशी सैनिटाइजर के छिड़काव का कार्य में सहयोग किये!