महिलाओ से बैंक लोन जमा करने के नाम पर लाखों रूपये का गबन करने वाले दूसरे आरोपी दमोह से गिरफ्तार

0

महिलाओ से बैंक लोन जमा करने के नाम पर लाखों रूपये का गबन करने वाले दूसरे आरोपी दमोह से गिरफ्तार
कटनी।। झिंझरी पुलिस ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक मे महिलाओ से बैंक लोन जमा करने के नाम पर लाखों रूपये का गबन करने वाले दूसरे आरोपी अभिषेक विश्वकर्मा को जबेरा ज़िला दमोह से किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में भारत फाईनेन्स बैंक के समूह मेम्बरो की महिलाओं से लोन की किस्त एवं प्री पेमेन्ट लिये गये लोन को नियत अवधि के पूर्व लोन क्लोज करना ,अन्य सी एस पी ऐप के माध्यम से महिला सदस्यों से यह कहकर कि आपके नाम से बैंक से लोन हुआ है या नही ,चेक करने के नाम पर बायोमैट्रिक मशीन में अगूठा लगवाकर समूह की महिलाओं के बैंक खातों से पहले से प्राप्त लोन को निकाल लिया एवं महिलाओं से लोन की किस्त की राशि जिसे बैंक में जमा कराया जाना था उसे अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये समपरिवर्तित करने वाले दूसरे आरोपी अभिषेक विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा 23 वर्ष निवासी कोड़ाकला जबेरा ज़िला दमोह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed