“कुएं में मिला बोरे में बंद राज, अनूपपुर पुलिस ने खोला हत्याकांड का सच”

0

गिरीश राठौर 

 

सकरिया हत्या कांड का खुलासा

 

“प्रेमी संग रिश्ते के लिए

पत्नी बनी हत्यारी”

 

अनूपपुर। कोतवाली पुलिस ने ग्राम सकरिया में हुए अंधे हत्या कांड का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक भैयालाल रजक (60) की हत्या उसकी तीसरी पत्नी ने प्रेमी और मजदूर के साथ मिलकर की थी।

31 अगस्त को भैयालाल का शव खेत के पीछे कुएं से बोरे व कम्बल में लिपटा और साड़ियों से बंधा मिला। सिर पर गहरी चोट के निशान थे। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गंभीर सिर की चोट बताया गया। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान और डीआईजी सविता सोहाने के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर जांच की गई।

जांच में सामने आया कि भैयालाल की पत्नी मुन्नी उर्फ विमला का अवैध संबंध दलाल लल्लू उर्फ नारायणदास से था। संपत्ति और संबंधों के चलते दोनों ने मजदूर धीरज कोल की मदद से 30 अगस्त की रात भैयालाल पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए उसे बोरे और साड़ियों से बांधकर कुएं में फेंक दिया गया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 103(1), 238, 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *