भव्य शोभायात्रा एवं जुलूस के साथ होगा श्री बजरंग बली कटायेघाट मेले का शुभारंभ मधई मंदिर से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी शोभायात्रा, नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पहुंचेगी कटायेघाट तक
भव्य शोभायात्रा एवं जुलूस के साथ होगा श्री बजरंग बली कटायेघाट मेले का शुभारंभ
मधई मंदिर से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी शोभायात्रा, नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पहुंचेगी कटायेघाट तक
कटनी।। धार्मिक आस्था, संस्कृति और परंपरा का संगम माने जाने वाला श्री बजरंग बली कटायेघाट मेला इस वर्ष भी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। बुधवार, 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे मधई मंदिर से श्री बजरंग बली जी की भव्य शोभायात्रा के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा।
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, सुभाष चौक, झंडा बाजार, आजाद चौक, मिशन चौक से होते हुए कटायेघाट पहुंचेगी, जहां श्री बजरंग बली जी की प्रतिमा स्थापना के साथ ही मेले का औपचारिक उद्घाटन होगा। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
नगर निगम के निर्देशन में इस वर्ष मेला आयोजन को और आकर्षक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। नागरिकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए रोजाना रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, कृष्ण रासलीला, दिवारी नृत्य, सुंदरकांड पाठ, दंगल, लेजर शो और गंगा आरती जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेला स्थल पर विशेष टेंट एवं डेकोरेशन के साथ ही अजमेर से पहुंचे इरफान खान द्वारा 45 फुट ऊंचा नाव झूला, गोल झूला, चकरी झूला एवं जंपिंग झूला लगाया गया है, जिनका नागरिक भरपूर आनंद उठा सकेंगे। वहीं विभिन्न वस्तुओं एवं खाद्य पदार्थों की दुकानें भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम (6 से 8 नवंबर)
नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एकल गायन, निबंध लेखन, एकल एवं सामूहिक नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। साथ ही नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न शासकीय विभागों के स्टॉल व प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।
खेलकूद प्रतियोगिताएं
मेला आयोजन के दौरान दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा —
6 नवंबर: खो-खो प्रतियोगिता
7 नवंबर: वॉलीबॉल प्रतियोगिता
8 नवंबर: कबड्डी प्रतियोगिता
रंगारंग सांस्कृतिक संध्या व समापन
6 से 8 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से 8 बजे तक कृष्ण रासलीला, दिवारी नृत्य, सुंदरकांड पाठ, दंगल, लेजर शो, गंगा आरती और महिलाओं के विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही सामाजिक संदेशों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
मेला का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 9 नवंबर को शाम 3:30 बजे आयोजित होगा, जिसके साथ ही इस वर्ष के श्री बजरंग बली कटायेघाट मेले की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की जाएगी। धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विविधता और मनोरंजन का संगम बनने जा रहा है श्री बजरंग बली कटायेघाट मेला – नगरवासियों में उत्साह चरम पर।