बस्ती में बदहाली, निगम पर सवाल…झुग्गियों का दर्द सड़कों पर..निगम के दरवाज़े पर आम आदमी पार्टी का ‘सवालों का घेराव भीड़ के सामने मौन क्यों? ज्ञापन लेने नहीं आई आयुक्त, भड़के कार्यकर्ता
बस्ती में बदहाली, निगम पर सवाल…झुग्गियों का दर्द सड़कों पर..निगम के दरवाज़े पर आम आदमी पार्टी का ‘सवालों का घेराव भीड़ के सामने मौन क्यों? ज्ञापन लेने नहीं आई आयुक्त, भड़के कार्यकर्ता
कटनी।। नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन हुआ। मूलभूत सुविधाओं की कमी और स्थाई आवासीय पट्टे की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम मुख्यालय के बाहर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान नगर निगम आयुक्त के नहीं आने से प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और बढ़ गया। आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शहर में पानी, सड़क, नालियां, स्ट्रीट लाइट और कचरा प्रबंधन जैसी बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह ठप हैं और गरीब परिवार सालों से आवासीय पट्टों के इंतजार में हैं। आप के पदाधिकारियों ने कहा कि जहां झुग्गी, वहीं मकान योजना कटनी में लागू नहीं हो पाई है, जिसके चलते हजारों मजदूर परिवार अस्थायी झुग्गियों में रहने को मजबूर हैं।
प्रदर्शनकारियों की योजना नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपने की थी, लेकिन आयुक्त महोदया मौके पर मौजूद नहीं थीं। इससे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी प्रतिनिधियों ने नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपने की घोषणा की थी, लेकिन आयुक्त महोदया के मौके पर उपस्थित न होने से प्रदर्शनकारियों में और नाराज़गी फैल गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि गरीबों की आवाज सुनने को तैयार नहीं होना ही नगर निगम की गैर-जिम्मेदाराना कार्यशैली को दर्शाता है। इसी बात से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आयुक्त के खिलाफ तीखी नारेबाज़ी की। वहीं मौके पर एसडीएम, अपर आयुक्त, राजस्व अधिकारी सहित पुलिस के अलाधिकारी सहित कई अन्य महकमों के अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। अधिकारियों ने समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने मांग की कि बघिया टोला, मदन मोहन चौबे वार्ड सहित सभी पात्र परिवारों को तुरंत आवासीय पट्टे दिए जाएं। जहां झुग्गी वहीं मकान योजना कटनी में प्रभावी रूप से लागू हो। पानी, नालियां, सड़क, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट और शौचालय जैसी सुविधाओं में त्वरित सुधार किया जाए।नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और अनियमितताओं की स्वतंत्र जांच कराई जाए।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर ने कहा कि वर्षों से गरीबों की समस्याएं अनसुनी की जा रही हैं। अब जनता को केवल वादे नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तत्काल कदम नहीं उठाए तो आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर आंदोलन को और तेज करेगी।