साइलेंसर से निकल रही गोली-पटाखे की आवाज सड़कों पर स्टंट या गोली-पटाखे की आवाज निकालना नियम विरुद्ध

साइलेंसर से निकल रही गोली-पटाखे की आवाज
सड़कों पर स्टंट या गोली-पटाखे की आवाज निकालना नियम विरुद्ध
कटनी।। सड़कों पर स्टंट और गोली और पटाखे जैसी आवाज निकालना यातायात अधिनियम के तहत खिलाफ है। रोड पर चलते समय अचानक इस प्रकार की आवाज आने से कोई सड़क पर गिर सकता है, और उसकी जान जा सकती है। इस पर की गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से पुलिस प्रशासन की तरफ से रोक लगाते हुए के ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही हैं। गत दिवस यातायात थाना प्रभारी राहुल पाण्डेय एवं उनकी टीम के द्वारा माधव नगर चौराहे पर वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नियम विरुद्ध वाहन चालकों पर विधिअनुसार यातायात नियमों के तहत कार्यवाही कर जुर्माना लगाया गया इसी क्रम में चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन क्रमांक MP21MJ7391 बुलेट मोटरसाइकिल पर लगा कंपनी का साइलेंसर हटा कर अनसेफ साइलेंसर लगा पाया गया जिससे यह अधिक आवाज के साथ-साथ गोली जैसी आवाज भी कर रहा था।बुलेट से फ़टाके फोड़ते चालक को रोका गया, जिसमें वाहन सबंधी दस्तावेज मांगने पर चालक द्वारा पुलिस को कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन चालक द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम का उलंघन करने पर बुलेट को जप्त किया गया।