प.पू. पं. इन्द्रेश उपाध्याय महाराज की श्रीमद्भागवत कथा से नगर बनेगा भक्ति का केंद्र, इतिहास में दर्ज होंगा स्वर्णिम अध्याय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव से गुंजायमान होगा नगर,भव्य कलश यात्रा होगी महोत्सव की प्रमुख आकर्षण

0

प.पू. पं. इन्द्रेश उपाध्याय महाराज की श्रीमद्भागवत कथा से नगर बनेगा भक्ति का केंद्र, इतिहास में दर्ज होंगा स्वर्णिम अध्याय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव से गुंजायमान होगा नगर,भव्य कलश यात्रा होगी महोत्सव की प्रमुख आकर्षण

कटनी की पावन धरती एक बार फिर धर्म, भक्ति और सनातन चेतना की साक्षी बनने जा रही है। वर्षों बाद ऐसा दिव्य अवसर आया है जब नगर श्रीमद्भागवत कथा के अमृत से सराबोर होगा। यह आयोजन केवल एक कथा नहीं, बल्कि आध्यात्मिक इतिहास में जुड़ने जा रहा एक स्वर्णिम अध्याय है, जो नगर को भक्ति के वैश्विक मानचित्र पर प्रतिष्ठित करेगा। नगर के लिए परम सौभाग्य का क्षण है, जब प्रभु कृपा से संपूर्ण नगर श्रीमद्भागवत कथा के दिव्य प्रवाह में डूबने जा रहा है। धर्म, संस्कार और सनातन परंपरा को सुदृढ़ करने वाला यह महोत्सव न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को प्रगाढ़ करेगा, बल्कि नगर को एक महान धार्मिक अनुष्ठान का केंद्र बनाएगा।
कटनी।। नगर एवं संपूर्ण जिले के लिए यह अत्यंत गौरव एवं परम सौभाग्य का विषय है कि श्री रंगनाथ सेवा समिति, रंगनाथ नगर कटनी के तत्वावधान में भुवन पावनी श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का भव्य, दिव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन 31 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक किया जा रहा है। यह आयोजन संपूर्ण क्षेत्र को भक्ति, श्रद्धा एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से अनुप्राणित करेगा।
परम पूज्य अनंत श्री विभूषित इन्दिरारमण स्वामी महाराज की कृपा-प्रसाद से आयोजित इस पावन कथा में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक पंडित इन्द्रेश उपाध्याय महाराज श्रीधाम वृंदावन अपनी ओजस्वी, सरस एवं मधुर वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य रसपान कराएंगे। उनकी कथा शैली श्रोताओं को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के मार्ग पर अग्रसर करेगी।
इस महोत्सव की सबसे प्रमुख एवं आकर्षक झलक होगी भव्य कलश यात्रा, जिसमें सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर मंगल कलश धारण कर भजन-कीर्तन के साथ नगर भ्रमण करेंगी। यह कलश यात्रा 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे गोल बाजार स्थित रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई रंगनाथ नगर स्थित कथा स्थल पहुंचेगी। कलश यात्रा नगर के धार्मिक इतिहास में एक अविस्मरणीय अध्याय जोड़ेगी।
श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन श्री रंगनाथ हनुमान मंदिर के पीछे, रंगनाथ नगर साउथ स्टेशन के पास विशाल एवं सुव्यवस्थित पंडाल में किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन 20 से 30 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की भव्य व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन भगवान श्री रंगनाथ जी की विशेष पूजा-अर्चना विधिविधान से संपन्न होगी।
कथा महोत्सव में अनेक यजमान सपरिवार सपत्नीक सहभागी बन रहे हैं, जिनकी ओर से श्रीमद्भागवत महापुराण की पोथी का नित्य पारायण विद्वान आचार्यों द्वारा किया जाएगा। इस कथा के मुख्य यजमान पं. रमेश शुक्ला हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं मार्गदर्शन के लिए कथा स्थल पर प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित विशेष कक्ष स्थापित किए गए हैं। संपूर्ण कथा परिसर एवं पार्किंग क्षेत्र सीसीटीवी निगरानी में रहेगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 9 विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे मंदिर परिसर एवं बाहर बैठे श्रद्धालु भी कथा का आनंद ले सकेंगे। साथ ही, भक्तिपथ यूट्यूब चैनल के माध्यम से कथा का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु घर बैठे इस दिव्य आयोजन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस पावन महोत्सव में संतगणों एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजन से संबंधित प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं संरक्षक परम पूज्य इन्दिरारमण स्वामी महाराज, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रमेश शुक्ला, उपाध्यक्ष रामाधार गौतम, भगवानदास महेश्वरी, एडवोकेट के.के. शर्मा, सुनील उपाध्याय, अभिनंदन सरावगी, रामहित सोनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। यह श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव कटनी ही नहीं, बल्कि संपूर्ण जिले के लिए एक विराट धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालु सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। भव्य कलश यात्रा और दिव्य कथा के माध्यम से नगर भक्ति और आस्था का केंद्र बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed