कड़कड़ाती ठंड के बीच चल रहा था हार जीत का दाव खेत मे बल्ब की रोशनी के नीचें ताश पत्तो पर चल रहा था रुपये के हार जीत दांव स्लीमनाबाद पुलिस नें पकड़ा 1लाख रुपए का जुआ
कड़कड़ाती ठंड के बीच चल रहा था हार जीत का दाव
खेत मे बल्ब की रोशनी के नीचें ताश पत्तो पर चल रहा था रुपये के हार जीत दांव
स्लीमनाबाद पुलिस नें पकड़ा 1लाख रुपए का जुआ
कटनी॥ स्लीमनाबाद पुलिस ने एक खेत के अंदर में चल रहे बड़े जुए के अड्डे पर दबिश दी। पुलिस नें 11 आरोपितों को पकड़कर उनके कब्जे से ताश-पत्ते और 1 लाख 7 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार 6 एवं 7 जनवरी 24 की दरमियानी रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्णिमा गौतम के खेत भखरवारा रोड कुआ में बने मकान के पीछे बल्ब की रोशनी में बैठकर कुछ लोग ताश पत्तो पर रुपये पैसे का हार जीत दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है सूचना की तस्दीक पर पूर्णिमा गौतम के खेत के मकान के पीछे तरफ कई लोग बल्ब के उजाले मे बैठे दिखे। पुलिस नें रैड किया तो दो जगहो पर एक फड मे 6 व्यक्ति दूसरे फड मे 5 व्यक्ति जमीन मे बैठे ताश पत्तो से रुपये पैसे की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हे पकङा गया। एक फङ मे 5 व्यक्ति, ताश के 52 पत्ते व नगदी 57500 रुपये दूसरे फङ मे 6 व्यक्ति, ताश के पत्ते नगदी 49500 रुपये मिले। जुआङियो से कुल 107000 रुपये जप्त किये गये जुआङियो मे गुलाम हुसैन मिशन चौक कटनी, रज्जू उर्फ राजेश गुप्ता सिहोरा ,उमेश चौबे तेवरी, कुलदीप सिंह बैस पन्ना मोङ रोड कटनी ,नीलेश सोनी गोसलपुर ,अकबर खान मंसूरी खितौला सिहोरा, लकी असाटी बुढागर, हरजीत सिंह पंजाबी गोसलपुर, पराग असाटी बुढागर, प्रशांत चौरसिया बुढागर, राकेश गुप्ता ग्राम कुआं के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामले पंजीबद्ध किये गये है कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका सुरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी बहोरीबंद, अनुराग पाठक, कोमल, विशाल, दयानंद, दीपक सिंह की रही ।