राज्य में अब सात सितंबर से होगी खाद्यान्न बांटने की शुरुआत
ध्रुव रमन
भोपाल । प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए पात्र 37 लाख से ज्यादा नए उपभोक्ताओं को पात्रता पर्ची और खाद्यान्न वितरण के महाअभियान की शुरुआत अब सात सितंबर से होगी। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी के निधन के दिन से सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक होने के कारण 3 सितंबर से शुरु होने वाले महाअभियान कि तारीख को बढ़ा कर 7 सितंबर किया गया है । खाद्यान्न वितरण महाअभियान अब 7 सितंबर से 15 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तरुण कुमार पिथौड़े ने बताया कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में एक साथ खाद्यान्न पर्ची के वितरण का महाअभियान होगा।प्रदेश सरकार अभियान चला कर सैकड़ों कि संख्या में अपात्रों के नाम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न पाने वालों की सूची से हटाकर 37 लाख नए नाम शामिल किए हैं। इन सभी को पात्रता पर्ची देने के साथ सितंबर से ही गेहूं, चावल, नमक और घासलेट (मिट्टी का तेल) मिलना शुरू हो जाएगा। महाअभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर करेंगे। प्रदेश में अभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत एक करोड़ 16 लाख परिवारों को खाद्यान्न मुहैया करवाई जा रही है।