अमृत भारत योजना से स्टेशन का कायाकल्प, इरकॉन इंटरनेशनल के अंतर्गत कजार कंपनी ने दिया हाईटेक रूप

0
(सतीश तिवारी)
ब्यौहारी।अमृत भारत योजना के तहत ब्यौहारी रेलवे स्टेशन का आधुनिक और हाईटेक रूप में कायाकल्प किया जा रहा है। इरकॉन इंटरनेशनल के अंतर्गत काम कर रही कजार कंपनी द्वारा स्टेशन परिसर में आवासीय भवन, ऑफिस बिल्डिंग, पार्किंग, सड़क, ओवरब्रिज, लिफ्ट, रनिंग सीढ़ी और प्लेटफॉर्म विस्तार जैसे निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ कराए जा रहे हैं।
जो बिल्डिंग रेलवे को ओवरहैंड हो चुकी थी, उसके रखरखाव का जिम्मा विभाग का है। पिछले तीन वर्षों में पुराने भवनों में आई टूट-फूट को रिपेयर कर दिया गया है। अभी भी काम जारी है और जल्द ही यह पूर्ण हो जाएगा।
पिछले तीन वर्षों में स्टेशन का स्वरूप पूरी तरह बदल चुका है। पुराने भवनों की मरम्मत के साथ-साथ नए निर्माणों ने इसे हाईटेक स्टेशन की श्रेणी में स्थापित किया है। इस सफलता के लिए इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की कजार कंपनी को श्रेय जाता है। विभागीय इंजीनियरिंग टीम कार्यों का निरंतर निरीक्षण कर रही है।
कांग्रेस नेताओं ने स्टेशन निरीक्षण के दौरान एडीआरएम को ज्ञापन सौंपते हुए कुछ सुझाव भी दिए।
इस कायाकल्प का श्रेय इरकॉन की कजार कंपनी को जाता है, जिसने स्टेशन परिसर को सुसज्जित और आधुनिक बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed