बिना सत्यापन सामानों को बेधडक़ खरीद

(Anil Tiwari+7000362359)
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पप्पू नामक कबाड़ी द्वारा बिना सत्यापन के साइकिल, मोटरसाइकिल एवं अन्य समाना को बेधडक़ खरीदा जा रहा है, इस व्यवसाय में जिले के बाहर से आए लोग सक्रिय हैं। उनके द्वारा ही थाना क्षेत्र में इस व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा रहा है। आलम यह है कि पुलिस कबाडिय़ों पर नकेल नहीं कस पा रही है। दिन-दहाड़े सार्वजनिक स्थानों से साइकिल और बाइक चोरी हो रहीं हैं, साथ ही कालरी का लोहा भी पप्पू के ठीहे पर खप रहा है। भालूमाड़ा रोड में कबाड़ के ठीहे के अलावा मनेन्द्रगढ़ रोड पर भी ठीहे का संचालन हो रहा है, जानकारों की माने तो, कथित कबाड़ी का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि रायपुर और जबलपुर कबाड़ पहुंच रहा है, लेकिन जांच के नाम पर कोरमपूर्ति का खेल-खेला जा रहा है।
कबाड़ में खूब बिकता है चोरी का सामान
पप्पू कबाड़ी बिना सत्यापन के सामानों को बेधडक़ खरीद रहा हैं, चर्चा है कि पप्पू नामक कबाड़ी के यहां चोरी का सामान खप रहा है। कबाड़ी बच्चों व किशोरों से चोरी का माल खरीदता हैं। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गरीब तबके के किशोरों को चोरी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। ऐसे बच्चों व किशोर घरों के आस-पास फेंके गए कचरे में से कबाड़ बीनते हैं। साथ ही कालरी से भी चोरी का सामान लाकर पप्पू के यहां खपाया जा रहा है, बीते दिनों हुई कार्यवाही में कबाड़ बरामद हुआ था, लेकिन मामला आया गया हो गया। कबाड़ का व्यवसाय करने वाले पप्पू से मिल रहे नजराने के फेर में कबाड़ी पर नकेल नहीं कसी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed