अमगवां में जगतगुरु माऊली सरकार अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच जारी, मुंबई ने इंदौर को 1-0 से दी मात

0
खिलाड़ियों को मिला बेहतर मंच, समाजसेवी पवन चीनी ने बढ़ाया मुंबई टीम का हौसला
अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम अमगवां स्टेडियम में जारी जगतगुरु माऊली सरकार फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी-2025 में रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर को 1-0 से पराजित किया। इस जीत के साथ मुंबई ने टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।
मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। खिलाड़ियों के जोश और तकनीकी खेल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दर्शकों ने पूरे उत्साह से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और मैदान तालियों की गूंज से गूंज उठा।
इस रोमांचक मैच में मुंबई टीम के सहयोगी और नगर परिषद बरगवां-अमलाई के पार्षद समाजसेवी पवन चीनी की भूमिका भी सराहनीय रही। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए 21,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। पवन चीनी का कहना है कि खेलकूद युवा ऊर्जा का प्रतीक हैं, ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपने हुनर को निखारने का अवसर मिलता है।
टूर्नामेंट में कोरबा, पुष्पराजगढ़, रतलाम और बिलासपुर जैसी टीमें भी भाग ले रही हैं। सभी मैच 45-45 मिनट के खेले जा रहे हैं। विजेता टीम को 51,000 रुपए और उपविजेता को 25,000 रुपए की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने मैच का आनंद लिया। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रतियोगिता के और भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें कई दिग्गज टीमें आमने-सामने होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed