छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के परम्परागत प्रांत अधिवेशन का होंगा आयोजन,ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थीयों को छात्र हित एवं राष्ट्रहित के लिए प्रशिक्षित करना हमारा लक्ष्य है -पत्रकारवार्ता मे छात्र संगठन के पदाधिकारियों नें दी जानकारी
छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के परम्परागत प्रांत अधिवेशन का होंगा आयोजन,ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थीयों को छात्र हित एवं राष्ट्रहित के लिए प्रशिक्षित करना हमारा लक्ष्य है -पत्रकारवार्ता मे छात्र संगठन के पदाधिकारियों नें दी जानकारी
कटनी।। लम्बी अवधी के बाद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का परम्परागत प्रांत अधिवेशन आयोजन करने का सौभाग्य ऐतिहासिक , धार्मिक और औधोगिक महत्वता रखने वाले कटनी को प्राप्त हुआ है | कटनी में यह 57वां प्रांत अधिवेशन का आयोजन होना जो सभी के लिए गौरवान्वित का अवसर है | प्रांत अधिवेशन कटनी में 29 से 31 दिसंबर को होने जा रहा है। निर्बाध रूप से आयोजित होने वाला प्रांत अधिवेशन विद्यार्थी परिषद की अनोखी परंपरा का अंग है। प्रांत के प्रत्येक जिलों का प्रतिनिधित्व और इसके माध्यम से छात्र, छात्रायें एवं प्राध्यापक वर्ग देश की वर्तमान स्थिति से लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सामूहिक चिंतन मनन करते हुये शैक्षणिक परिदृश्य एवं वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित करते हुए एक सकारात्मक पहल की और आगे बढ़ते हैं। इस प्रकार के प्रांत स्वरूप के अधिवेशन समाज जीवन तथा शिक्षा के विकास में छात्रों की रचनात्मक भूमिका सुनिश्चित करेगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अभाविप का 57 वाँ प्रांत अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर 2024 को कटनी के रानी दुर्गावती नगर में आयोजित होने जा रहा हैं, जिसमें प्रांत के 24 जिलों से 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक सहभागी होंगे। वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 500वी जन्मजयंती के उपलक्ष्य पर रानी दुर्गावती नगर , राजा सरयू प्रसाद जी के नाम पर सभागार एवं शहीद आश्विन काछी जी के नाम पर प्रदर्शनी का नामकरण कर उनका पुण्यस्मरण किया गया है। पत्रकारवार्ता मे विभाग संगठन मंत्री वसुंधरा सिंह, विभाग संगठन मंत्री गौरव, विभाग संयोजक सीमांत दुबे, जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी, नगर मंत्री संजय कुशवाहा, प्रान्त मंत्री माखन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।..