मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले फेल हो गई यातायात व्यवस्था

Shrisitaram patel
मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले फेल हो गई यातायात व्यवस्था
जाम में फसे कमिश्नर, एडीजी, पुलिस अधीक्षक सहित लाडली बहनें
यातायात प्रभारी और सिपाही वसूली के आगे भूल गये ट्राफिक नियम
अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान का कार्यक्रम तय सुधा के अनुरूप जिला मुख्यालय में 3 बजे से संपन्न होने जा रहा है। इसके पूर्व लाडली बहनों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव से बसों के माध्यम से आवागमन कराया जा रहा है, जिसके लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया गया था, पर मठाधीस बनकर बैठे यातायात प्रभारी और उनके सिपाही ने पूरी व्यवस्था को ही चौपट कर दिया। घंटो जाम के कारण जहां यातायात प्रभावित हुई वहां राहगीरों सहित लाडली बहनों को उमस भरी गर्मी में परेशान होना पडा।
जुगाड के है प्रभारी और सिपाही
सीएम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इस तरह की लापरवाही जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के कारण ही उपजा है। चूंकि जिले में बैठे यातायात प्रभारी और सिपाही वर्षो से जुगाड के दम पर खुलेआम रोजाना वसूली में व्यस्त रहते है, यही कारण है कि ट्राफिक नियमों को भूल चुके है और महत्वपूर्ण कार्यक्रम को असफल बना दिया। घंटो जाम के कारण विशेष पुलिस बल को तैनात होना पडता उसके बाद कुछ हद तक यातायात व्यवस्था कंट्रोल हुआ।
जाम में खुद फसे अधिकारी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के एक घंटे पूर्व एकलव्य स्कूल से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक जाम की स्थिति बनी रही, इस बीच भ्रमण के लिए निकले कमिश्नर, एडीजी, पुलिस अधीक्षक सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी स्वयं जाम के शिकार हो गये। यातायात व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मी और प्रभारी रास्ते में खडे होकर केवल सीटी ही बजाते रहे। दिखावें के लिए कभी-कभी दौड भी लगा दिया जाता रहा, लेकिन घंटो जाम के बाद यह तो तय हो गया कि जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आई।