विभाजन विभीषिका की त्रासदी को किया गया याद, दी गई श्रद्धांजलि विभाजन के संघर्ष, बलिदान और पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता – सांसद श्री शर्मा
विभाजन विभीषिका की त्रासदी को किया गया याद, दी गई श्रद्धांजलि
विभाजन के संघर्ष, बलिदान और पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता – सांसद श्री शर्मा
कटनी।। खजुराहो-कटनी सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बी.डी.शर्मा ने कहा है कि विभाजन की विभीषिका लोगों के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है। विभाजन की पीडा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी के एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन और उस त्रासदी मे मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद मे देश मे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है। सांसद श्री शर्मा ने यह बात सिंधु भवन में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर दर्द का सामना करने वाले, जीवन खो देने वाले और बेघर हो जाने वाले लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि विभाजन से प्रभावित हुए बहुत से लोगों ने अपने जीवन को संवारकर एकता और भाईचारे की मिसाल बने हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विभाजन की विभीषिका को प्रर्दशित करते हुए विभिन्न घटनाक्रमों की सचित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस मौके पर विभाजन विभीषिका प्रभावित परिवारों के लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, मुडवारा विधायक संदीप प्रसाद जायसवाल, बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत सीईओ एवं आयुक्त नगर निगम शिशिर गेमावत, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पीताम्बर टोपनानी, रामचंद तिवारी, चमनलाल आनंद, भाजपा नेता सुनील उपाध्याय, अभिषेक ताम्रकार, सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।