स्थानांतरित हो चुके कर्मचारी संभाल रहे नपा की कमान
उमरिया। जिला मुख्यालय नगर पालिका सीएमओ ने स्थानांतरण पर माननीय उच्च न्यायालय से स्टे लेकर पुन: नगरवासियों को संभवत: परेशान करने का मन बना लिया है, सीएम के कार्यालय कम आने के चलते आम नगरिक परेशान है, स्वयं तो स्वयं अपने अधिनस्थों को भी उसी राह पर चलने का प्रशिक्षण दे रहीं हैं, तकरीबन माह भर पूर्व तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित हो चुके अपने चहेते सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी उर्फ बबुआ को पूरी नगर पालिका सौंप रखी है और इसमें साथ दे रहे। एक ओर स्थानांतरित हो चुके सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद तिवारी इन दोनों कर्मचारियों को शासन के आदेश के बावजूद आज दिनांक तक सीएमओ ने रिलीव नही किया, उल्टा सारे कार्य इन्हीं से करवाये जा रहे हैं और दूसरी तरफ नगरवासी अपने काम करवाने भटक रहे हैं। अब देखना यह है कि आखिर सीएमओ का कब नगर पालिका में पदार्पण होगा और स्थानांतरित हो चुके कर्मचारी, दशकों से गृह नगर में डटे कर्मचारी रिलीव होंगे। और कलेक्टर कब पूरे मामले में संज्ञान लेंगे।