दमोह से पहुंचे पीड़ित ने की फर्जी दुल्हन की शिकायत

0

दमोह से पहुंचे पीड़ित ने की फर्जी दुल्हन की शिकायत

कटनी। कटनी कैमोर थाना अंतर्गत बड़ारी गांव में फर्जी दुह्लनों ने ठगी की थी। अब मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कटनी जिले के कैमोर थाना अंतर्गत बड़ारी निवासी एक परिवार से शादी का झांसा देकर एक लाख 24 हजार की ठगी करने वाली दु.ल्हनों के खिलाफ अबतक चार थानों में एफआइआर दर्ज हो चुकी है। दमोह जिले के रनेह थाना अंतर्गत मझगवां गांव निवासी ओमकार दुबे द्वारा शिकायत दर्ज कराई है जिन युवतियों को शादी का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में पकड़ा गया है। उनके द्वारा उनके भाई से शादी के नाम पर ठगी की गई। शिकायत में उन्होंने बताया है कि शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर ढाई लाख रुपए की ठगी की गई है।

शादी तय कर धोखाधड़ी और ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ अब तक पुलिस थाना कैमोर, थाना बरही, थाना पाटन जिला जबलपुर, थाना रनेह जिला दमोह में मामला दर्ज किया गया है। टीआइ कैमोर अरविंद जैन और उनके स्टॉफ के द्वारा ग्राम बडारी निवासी जगदंबा प्रसाद दीक्षित के साथ 1 लाख 24 हजार की ठगी व धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया और जिला सतना निवासी फर्जी मां बबीता तिवारी, फर्जी मामा केशव प्रसाद साकेत, फर्जी दो वधू व दो दलाल अरुण कुमार तिवारी व मनसुख रैकवार को गिरफ्तार किया गया था। इनकी जमानत याचिका न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विजयराघवगढ़ द्वारा निरस्त की जा चुकी है एवं आरोपित कटनी जेल में बंद हैं। शादी तय कर धोखाधड़ी व ठगी करने वाले गिरोह के विरुद्घ अब तक पुलिस थाना कैमोर, थाना बरही, थाना पाटन जिला जबलपुर व थाना रनेह जिला दमोह में धोखाधड़ी व ठगी के अपराध दर्ज हो चुके हैं व अन्य जिलों में भी वारदात किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed