महिला के साथ थाना प्रभारी व स्टाफ के द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान एसडीओपी स्लीमनाबाद को सौंपी जाँच

0

महिला के साथ थाना प्रभारी व स्टाफ के द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान एसडीओपी स्लीमनाबाद को सौंपी जाँच

कटनी ॥ बिजली का खंभा लगाने को लेकर एक परिवार द्वारा विरोध के दौरान तत्कालिक बहोरीबंद थाना प्रभारी द्वारा महिला के बाल पकड़ कर घसीटने का वीडियों वायरल हुआ। वायरल वीडियों के मामलें में घटना एक माह पूर्व की बताई जा रही हैं । वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मामले जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू करा दी है। halehulchal news वीडियों के सत्यता की पुष्टि नही करता ना ही helehulchal का इस वीडियों से कोई संबंध हैं यह एक मात्र खबर हैं। इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया में विद्युत विभाग द्वारा बिजली का पोल लगाने का कार्य कराया जा रहा था। जिसमें एक परिवार के द्वारा पोल लगाने का विरोध किया जा रहा था। पोल लगाने के दौरान उपजे विवाद पर जब बहोरीबंद व स्लीमनाबाद की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो विरोध कर रहे परिवार की एक महिला जेसीबी मशीन के सामने जमीन पर लेट गई और परिवार के पुरुष लकड़ी के बाड़े को पकड़ कर रास्ता रोकने का प्रयास करने लगे। पहले तो पुलिस महिला को समझाते हुए हटाने का प्रयास करती रही लेकिन जब महिला वहां से हटने को तैयार नहीं हुई तो बहोरीबंद महिला थाना प्रभारी अर्चना जाट एवं उनके सहयोगी स्टाफ ने महिला के बाल पड़कर घसीटते हुए उसे किनारे कर दिया। महिला थाना प्रभारी के द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जब वायरल वीडियों की जानकारी पुलिस अधीक्षक कटनी के पास पहुँची तों उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत महिला के बाल पकड़कर पुलिस द्वारा घसीटे जाने संबंधी वायरल वीडियो को संज्ञान में लाया गया है। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा तत्काल उक्त वायरल मैसेज की जांच एसडीओपी स्लीमनाबाद को सौंपी गई है, जांच उपरांत आए तथ्यों के आधार पर तत्काल त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। halehulchal news वीडियों के सत्यता की पुष्टि नही करता ना ही helehulchal का इस वीडियों से कोई संबंध हैं यह एक मात्र खबर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed