ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं और शिकायतों की तफसील से बया की किस्सागोई कन्हवारा में आयोजित लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर ने सुनीं 86 ग्रामीणों की समस्याएं,हर आवेदक से किया आत्मीय संवाद, निराकरण के प्रति किया आस्वस्त

0

ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं और शिकायतों की तफसील से बया की किस्सागोई
कन्हवारा में आयोजित लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर ने सुनीं 86 ग्रामीणों की समस्याएं,हर आवेदक से किया आत्मीय संवाद, निराकरण के प्रति किया आस्वस्त
कटनी।। आम जन को संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत कन्हवारा में गुरुवार को आयोजित हुए जिले के पहले लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में 86 लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं का आवेदन दिया। यहां मौजूद कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने पूरी गंभीरता और संजीदगी से ग्रामीणों का दुःख-दर्द सुना। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने यहां समस्याओं के निराकरण की आस में पहुंचे हर व्यक्ति से मुलाकात की। ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं और शिकायतों की तफसील से किस्सागोई बयां किया और आवेदन दिया। कलेक्टर ने यहां पहुंचे हर व्यक्ति से पूरी आत्मीयता से भेंट की और धैर्यपूर्वक एक-एक ग्रामीण की समस्या के निदान हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले हर आवेदनों की ही भांति कलेक्टर श्री यादव लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में भी प्राप्त सभी समस्या मूलक आवेदनों की समय-सीमा बैठक में स्वयं व्यक्तिगत समीक्षा करेंगे। और इनमें संबंधित विभागों द्वारा निराकरण हेतु किए गए प्रयासों की स्थिति की जानकारी लेंगे।


ट्रांसफार्मर की समस्या
कछगवा जोबा निवासी नत्थू लाल पटेल ने लोकसुनवाई एवं जनसंवाद शिविर में कलेक्टर को अवगत कराया कि गांव जोबा के नलजल सप्लाई कनेक्शन वाला ट्रांसफार्मर काफी दिनों से बंद है, जिससे गांव में पानी की आपूर्ति में दिक्कत होती है और नलजल सप्लाई वाले ट्रांसफार्मर को खेती वाली बिजली की लाइन से जोड़कर जल आपूर्ति की जा रही है। जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में सहसपुर के किसानों ने अवगत कराया कि कृषि कार्य हेतु विद्युत पंप चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में बोल्टेज नहीं मिल पा रहा है इसके लिए विद्युत लाईन बढ़ाने और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की किसानों द्वारा मांग की गई। यहीं के किसानों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से कृषि कार्य हेतु पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। कलेक्टर ने इसके निराकरण के लिए बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री को निर्देशित करते हुए इन आवेदनों के नियमित पर्यवेक्षण के लिए समय-सीमा बैठक की सूची में भी दर्ज करनें के निर्देश दिए ताकि इन आवेदनों की सतत रूप से मॉनिटरिंग हो सके।

कराएं हैंडपंप का सुधार
कन्हवारा के पंच सुखेन्द्र सिंह ने बताया कि लगभग 2 माह से उनके मोहल्ले का हैंडपंप खराब और बिगड़ा है। इसका सुधार नहीं हो पाया है । इस पर कलेक्टर ने तत्काल मौके पर कार्यपालन यंत्री पीएचई को तलब कर हैंडपंप का सुधार कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

रिकार्ड सुधार

कछगवा निवासी रामकुमार पटेल ने आवेदन देते हुए भूमि खसरा नंबर 361 रकवा 0.30 हेक्टेयर भूमि के वर्तमान राजस्व अभिलेख में द्रोपती पुत्री पचेया कुर्मी के नाम के स्थान पर रामकुमार, कमलेश, धम्मीबाई, सरोज पटेल का नाम दर्ज करानें का आवेदन दिया। जिसपर कलेक्टर नें इनके आवेदन का परीक्षण का दायित्व अपर कलेक्टर और अधीक्षक भू- अभिलेख को सौपा।

इन विभागों के लगे स्टॉल
लोकसुनवाई, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पंजीयन काउंटर के अलावा विद्युत विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, सामाजिक न्याय एवं निशक्त विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सूक्ष्म लघु एवं उद्यम विभाग, ग्रह विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए थे।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया, एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार बीके मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित और लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, ई गवर्नेेंस जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ आर.के.सोनी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed