ग्रामीणों ने दैगवां में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराने पर कलेक्टर को भेजा धन्यवाद पत्र
ग्रामीणों ने दैगवां में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराने पर कलेक्टर को भेजा धन्यवाद पत्र
कटनी – विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत महगवां दैगवां के ग्रामीणों के आग्रह पर कलेक्टर Avi Prasad द्वारा दैगवां में 14 अगस्त को लगवाये गए स्वास्थ्य शिविर के लिए यहां की ग्राम विकास समिति, महाग्राम सभा और आदिवासी अधिकार संघ ने कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद पत्र भेजा है। पानउमरिया के शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर बी के प्रसाद ने बताया कि दैगवां में पिछले दिनों वायरल और कंजेक्टिवाइटिस (आई- फ्लू) जैसी बीमारी का गांव में ही शिविर लगाकर उपचार मुहैया कराने ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री प्रसाद से आग्रह किया था। कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य शिविर आयोजन की मांग को मंजूर करते हुए तत्काल स्वास्थ्य विभाग को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर दैगवां में 14अगस्त को बी एम ओ डॉक्टर बी के प्रसाद ने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ पहुंचकर यहां स्वास्थ्य शिविर लगाया था। जहां 85 ग्रामीणों के अलग-अलग बीमारियों के लिए नि: शुल्क दवा और उपचार दिया गया। ग्रामीणों की मांग पर त्वरित स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाने के लिए अब दैगवां वासियों ने कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद पत्र भेजा है।