रक्सा के स्कूल में बनी पानी टंकी रहती है खाली 5 माह पूर्व विद्युत पोल टूटने से नहीं है बिजली

गिरीश राठौर
ग्राम पंचायत रक्सा के आंगनबाड़ी में 5 माह से कट है लाइट बच्चे हो रहे परेशान
अनूपपुर/ग्राम पंचायत भवन रक्सा से लगे आंगनवाड़ी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रक्सा जनपद जैतहरी स्कूल के स्कूली बच्चों को पीने के पानी के लिए हाथ से हैंड पंप चलकर पानी पीना पड़ रहा है साथ ही सौच के लिए बाल्टी में पानी लेकर स्कूल में बने शौचालय में पानी लेकर जाना पड़ता है स्कूल के शिक्षक ने बताया कि स्कूल में लाइट की समस्या को लेकर सरपंच एवं सेक्रेटरी को जानकारी दे दी गई है पर कोई भी ध्यान नहीं दिय
5 माह से नहीं है लाइट
जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन रक्सा तक एवं आंगनबाड़ी केंद्र के साथ बने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन में विद्युत कनेक्शन पहुंचने के लिए रोड के उसे पर से दो पल लगाकर भावनाओं में लाइट पहुंचाई गई थी किंतु 5 महा पूर्व दो विद्युत पोल के टूट जाने के कारण यहां विद्युत समस्या बनी हुई है रक्सा आंगनबाड़ी मैं बने बोर की मोटर नहीं चल पा रही है मुख्यालय के अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी 5 माह से अंधेरा छाया हुआ है रक्सा के नौनिहाल छोटे बच्चों के आंगनवाड़ी केन्द्र में
नल की टोटी से निकल रही है हवा
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रक्सा में बने स्कूल भवन के ऊपर लगी पानी की टंकी में पानी की जगह हवा भरी हुई है इसीलिए तो स्कूल के बच्चों द्वारा नल की टोटी चालू करते पानी की जगह टोटी से हवा निकल रही है स्कूल ही बच्चों को पीने एवं शौच के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है
पंचायत भवन में है लाइट की व्यवस्था
आंगनबाड़ी केंद्र एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रक्सा में बने स्कूल भवन से लगे ग्राम पंचायत भवन में सरपंच एवं सचिव द्वारा अपने कार्य हेतु पंचायत भवन तक तार खींचकर भवन में काम करने के लिए लाइट तो पहुंच ली और पंचायत का कार्य कर रहे हैं और बगल में ही बने आंगनबाड़ी केंद्र में लाइट नहीं चालू करा पाए
अपना काम बनता तो भाड़ में जाए जनता
ग्राम पंचायत रक्सा के ग्रामीणों ने चुनाव में अपने पंचायत से सरपंच को चुनकर इसीलिए भेजा था की सरपंच गांव की विकास करेंगे साथ ही ग्राम के नागरिकों की समस्याओं को हल करेंगे पर यहां तो बिल्कुल उल्टा ही हुआ गांव के छोटे-छोटे बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्र में लाइट की व्यवस्था नहीं कर पाए जबकि मात्र दो बिजली के पोल लगवा कर लाइट खींची जा सकती थी पर ऐसा ना कर अपने पंचायत भवन में लाइट की व्यवस्था कर ली इसीलिए यहां यह कहावत बिल्कुल सही चरितार्थ होती है कि “अपना काम बनता तो भाड़ में जाए जनता”
इनका कहना है
हमने विद्युत विभाग एवं अपने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैतहरी को एक महा पूर्व सूचित कर दिया था विद्युत पोल पंचायत भवन में आ गया है जल्द ही लग जाएगा
सीताराम पनिका
सचिव
ग्राम पंचायत रक्सा
मैं सचिन से बात करता हूं शीघ्र ही लगवा दिया जाएगा
वी के मिश्रा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत जैतहरी