महाप्रबंधक के प्रयासों से एक बार फिर चमकेगा पूरा क्षेत्र
अमलाई ओसियन, शारदा माईनस, दामिनी प्रोजेक्ट रामपुर के साथ बनेगा सईकांपा मार्ग, 4.5 करोड़ की लागत से बनेगा सरईकांपा मार्ग
शहडोल। संभाग अनूपपुर और शहडोल जिले में संचालित एसईसीएल के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी के बेहतर और सार्थक प्रयासों से एक बार फिर से पूरा क्षेत्र जगमग होता नजर आ रहा है। निश्चित रूप से पूरा क्षेत्र एसईसीएल के खदानों के कारण ही जगमग रोशनी से भरमार होती रही है, लेकिन कुछ दिनों से दर्जनों खदानें बंद हो जाने के कारण व्यापारिक दृष्टिकोण की बात करें या फिर लोगों को रोजगार देने वाली कोल माइंस की अन्य प्रकार के साथ सुधारों को लेकर चर्चा की जाए तो, इस क्षेत्र का दीपावली कोल माइंस के व्यापारिक कारणों से प्रथम स्थान पर माना जा सकता है, वर्षों से यहां पर बड़े-बड़े नेताओं का अनेक घोषणाओं के बाद भी कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं लग पाई, जबकि यहां पर कोयला से लेकर बॉक्साइट और पर्याप्त जल की सुविधा रही है।
जीवन को बचाने का किया काम
क्षेत्र का पूरा खनिज बाहर राज्यों में जाकर दूसरे क्षेत्र के लोगों को रोजगार सुविधा से परिपूर्ण कराया जाता रहा है, लेकिन जब से एसईसीएल के महाप्रबंधक के पद पर शंकर नागाचारी ने पदभार संभाला है, तब से एसईसीएल के कॉलोनी के जीर्णोद्धार के अलावा कोरोना कॉल के दौरान क्षेत्र के लोगों को अस्पताल सुविधा देने के साथ-साथ ऑक्सीजन के कमियों को पूरा करने में बड़ी भूमिका अदा करने के साथ-साथ लोगों के जीवन को बचाने का काम किया है और जो लोग कोरोना काल के दौरान काल के गाल में समा गए हैं, अब उनके बच्चे हुए बच्चों को गोद लेकर प्रतिवर्ष लाखों रुपए की पूर्ति की जा रही है और जब तक वह बच्चा 22 वर्ष तक नहीं हो जाता है, तब तक उन्हें पढ़ाई का खर्च भी एसईसीएल के महाप्रबंधक के द्वारा दिया जाता रहेगा, इस प्रकार से इस क्षेत्र के एक प्रकार से रक्षा प्रणाली के रूप में सर्वदा कार्य करते आए हैं ।
लोगों को मिलेगा रोजगार
महाप्रबंधक अथक प्रयासों से क्षेत्र में कई प्रकार के विकास के कार्य आगे बढ़ रहे हैं, अनूपपुर जिला में जल्द 660 मेगावाट की बैठने वाली पावर प्लांट पर महाप्रबंधक एसईसीएल के साथ चचाई पावर प्लांट का ज्वाइंट वेंचर पर कार्य होने जा रहा है, जिस पर हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके अलावा कई महीनों से बेरोजगार बैठे अमलाई ओसीएम के प्रारंभ हो जाने से यहां पर भी सैकड़ों युवाओं को कार्य मिल सकेगा, इसके अलावा जल्द ही शारदा माइंस पर लगभग 4 महीने से बंद ओसियन पर पुन: कंपनी के द्वारा कार्य प्रारंभ कराने की पहल हो चुकी है, इसके अलावा कई वर्षों से दामिनी प्रोजेक्ट पर 170 वर्करों के साथ जल्द ही खदान की ओपनिंग होने वाली है। इसके साथ ही रामपुर खदान जो इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा कोयला उत्पादन सेंटर बनने जा रहा है और जहां से 660 मेगावाट के पावर प्लांट को कोयला भी दिया जाना है यह भी प्रारंभ होने के कगार पर खड़ी है।
लगभग 4.50 करोड़ की लागत से सरई कापा गांव से लेकर राजेंद्र माइंस तक 7 किलोमीटर की रोड 7 मीटर चौड़ाई के साथ बनने जा रही है, राजेंद्र कॉलोनी तिराहा से खैरा गांव तक 3.50 किलोमीटर की रोड और 3.75 के चौड़ाई के साथ-साथ 5 साल के रखरखाव पर जल्द ही यह रोड बनने की कगार पर खड़ी है, निश्चित रूप से इतने सारे कार्य एक साथ एसईसीएल द्वारा प्रारंभ किए जाने से क्षेत्र के हजारों नौजवान साथियों को रोजगार मिल सकेगा, वैसे भी कोरोना काल के दौरान लगभग 2 वर्षों से लोग बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे हैं और क्षेत्र में बड़े-बड़े कार्य चालू होने से निश्चित रूप से लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बढ़ेगी चमक।
एसईसीएल में लगभग 56 प्रोजेक्ट एक साथ चालू किए जाने से नए-नए लोगों को आने-जाने से लेकर स्टेशन से लेकर अन्य छोटे-छोटे कारोबारियों से लेकर बड़े कारोबार तक फलने-फूलने लगेंगे, व्यापारिक केंद्र की बात करें या फिर ऑटो चलाने वाले रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले, सभी लोगों की जिंदगी कोरोना का के दौरान सिमट कर रह गई है, लेकिन एसईसीएल के महाप्रबंधक श्री नागाचारी जिस तरह से अनेकों प्रोजेक्ट को एक साथ प्रारंभ करने के साथ नई दिशा दिखाई है, इन कार्यों से निश्चित रूप से व्यापारिक चमक बढऩे वाली है और प्रतिष्ठानों पर एक बार फिर से नए-नए लोगों का आगमन से व्यापार का केंद्र भी मजबूत होगा।
4.5 करोड़ से सरईकांपा मार्ग का होगा निर्माण।
लगभग 5 से 6 वर्ष से भी ज्यादा समय से दर्जनों ग्राम पंचायत को जोडऩे वाली सरईकापा गांव से राजेंद्रा और राजेंद्र कॉलोनी से तिराहा होकर खैरा गांव तक बनने जा रहा है, निश्चित रूप से इस रोड से लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिलने जा रही है, क्योंकि वर्षों से गर्भवती महिला से लेकर बीमार व्यक्ति और हर आने जाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी से गुजरना पड़ता था, समस्त परेशानियों को समझते हुए एसईसीएल के महाप्रबंधक श्री नागाचारी ने जनहित में जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण कराए जाने के लिए निविदा भी प्रकाशित करा दिया है और जल्द से जल्द यह रोड 7 मीटर चौड़ाई के साथ बनने जा रही है, अब यहां पर छोटे-मोटे व्यापारिक और गांव-गांव तक पहुंचकर रोजगार करने वाले लोग बड़े आसानी से आना-जाना कर सकेंगे। निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, निश्चित रूप से इसके लिए एसईसीएल प्रबंधक बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने जनहित में वर्षों पुराने अधर में लटके कार्य को आज नई दिशा दिखाकर प्रारंभ की स्थिति तक पहुंचाई है।
राज एक्सप्रेस में विशेष मुलाकात कर जब क्षेत्र के विकास को लेकर एसईसीएल के महाप्रबंधक श्री नागाचारी से चर्चा की तो, उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिला को कोरोना कॉल के दौरान ऑक्सीजन संबंधी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी और अपने व्यापारिक ऑक्सीजन सिलेंडरों को कलेक्टर अनूपपुर के साथ नियम कायदे कानून को साझा करते हुए तत्काल कन्वर्ट कराते हुए आम लोगों को ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा किया गया। इसके साथ ही पिछले वर्ष ऑक्सीजन की भयानक कमी को झेल रहे शहडोल जिले पर पूर्व कलेक्टर सत्येंद्र सिंह के साथ मिलकर कई योजनाओं को चर्चा करते हुए एसईसीएल के अस्पताल को उस क्षेत्र के लिए कोरोना वायरस बनाया गया और जरूरत पडऩे पर हर संभव मदद करने के साथ-साथ एसईसीएल के द्वारा सबसे ज्यादा लगभग एक करोड़ 7500000 रुपए तक की जनहित में मदद तक पहुंचाई गई।