टहलने निकली महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला

अनिल तिवारी
शहडोल। मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम धुमा डोगरी में सुबह 5 बजे जंगली सुअर के काटने की सूचना मिली,
सूचना मिलते ही शहडोल की पीसीआर लोकेशन पर बिल्कुल समय ना गवाते हुए घटना स्थल ग्राम घुमा डोगरी पहुंची। जहां पर एक महिला ढूपकली बैगा 45 वर्ष पति महेश बैगा (निवासी घुमा डोगरी)घायल अवस्था में पड़ी हुई थी ,ग्रामीणों के अनुसार महिला
टहल रही थी तभी जंगली सुअर ने अचानक से हमला कर दिया और कई जगह पर चोट पहुचाई।
एम्बुलेंस में उपस्थित emt अमित कुमार सोनी एवम् पायलट याकुब खान ने महिला को ग्रामीण जन की सहायता से एम्बुलेंस में लिया एवम् प्राथमिक उपचार करते हुए जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया,जहा पर महिला का इलाज चल रहा है!