नगर की सफाई व्यवस्था का कार्य अनवरत जारी। कोवड वेक्सीनेशन सेंटर, कोविड जांच केन्द्र सहित कवारेंटीन केन्द्रों की सफाई उपरान्त किया गया कीटनाशक का छिडकाव
नगर की सफाई व्यवस्था का कार्य अनवरत जारी।
कोवड वेक्सीनेशन सेंटर, कोविड जांच केन्द्र सहित कवारेंटीन केन्द्रों की सफाई उपरान्त किया गया कीटनाशक का छिडकाव
कटनी – कोवड -19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नगर की सफाई वयवस्था की जाकर संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगानें हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक श्री प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नगर पालिक निगम कटनी के स्वच्छता सैनिकों द्वारा रोजाना दो शिफ्ट में नगर की सफाई की जाकर नगर की विभिन्न गलियों में स्प्रेपंपों के माध्यम से सेनेटाईजेशन किया जाकर नगर को साफ एवं संक्रमणमुक्त रखनें के प्रयास किये जा रहे है। प्रभारी स्वस्थ्य अधिकारी ने बताया कि हुए निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन एवं उपयुक्त अशफाक परवेज कुरैशी के मार्गदर्शन में रोजाना नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के मुख्य मार्गो की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के साथ ही आज प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगर के विभिन्न तिराहों, चैराहों सहित अन्य गलियों में झाडू लगाकर सफाई उपरान्त कचरे के उठाव का कार्य कराया गया। मुख्य मार्गो में स्थापित डस्टबिन एवं कचरा प्वाईंटों की सफाई, गौशाला से पुरैनी पुल, बस स्टेण्ड से पन्ना मोड, बरगवां ओव्हर ब्रिज के पास तक के डिवाईडर की सफाई सहित वार्ड क्रमांक 1 बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित पुरैनी ट्रोसपोर्ट नगर की सफाई, बस स्टेण्ड परिसर, मिशन चैक कावस जी वार्ड भीमराव चैक से विवेकानंद चैक वार्डो में डोर टू डोर कचरे के संग्रहरण का कार्य किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास किये जाकर नगारिकों से अपनें घरों के आसपास साफ – सफाई रखनें की अपील की गई।नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु आज प्रातः इंदिरा नगर आंगनबाडी केन्द्र मैदान, इंदिरा नगर मुक्तिधाम परिसर, कोविड जांच केन्द्र दिगम्बर जैन स्कूल परिसर, कोविड वेक्सीनेशन केन्द्र अंजूमन ईस्लामिया स्कूल प्रांगण, क्वारेंटीनन केन्द्र उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र बालक छात्रावास माधवनगर, पुरानी कचहरी में सफाई उपरान्त कीटनाशक दवा के छिडकाव का कार्य किया गया। संक्रमण से बचाव हेतु महात्मा गांधी वार्ड की विभिन्न गलियों में स्प्रे पंप मशीन से सोडियम हाईपोक्लोराईड के धोल से सेनेटाइज कराया गया। नगर के विभिन्न स्थलों की नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत आज प्रातः महात्मा गांधी वार्ड स्थित राष्ट्रीय स्कूल के समनें सांई मंदिर के बाजू से, मुक्तिधाम कोल बस्ती के मुख्य नाले, बस स्टेण्ड सूर्या होटल के पास, कावस जी वार्ड जग्गी पान वाले के सामनें वाली नाली, माधव शाह हास्पिटल लाईन गुरूद्वारा रोड के नाले, मंगलनगर पुलिया सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया जाकर अपशिष्ट को बाहर निकाला गया। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे नेें बताया कि कोरोना संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते हुए नगर की सफाई व्यवस्था पर विशेष घ्यान दिया जाकर नगर को साफ स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त रखनें के प्रयास किये जा रहे है। आपनें नागरिकों से घरों से निकलनें वाले कचरे को डस्टबिन में रखनें तथा निगम के कचरा वाहन में ही देकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें तथा कोविड गाईडलाईन का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखकर करोना की चैन को तोडने में प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की है।