पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने की जीवन लीला समाप्त

सुधीर यादव (9407070722)
उमरिया । जिले के मानपुर अन्तर्गत बीते दिनों एक युवक द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम शिवम विश्वकर्मा पिता ओमकार निवासी वार्ड नंबर 5 मानपुर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना के समय घर मे कोई नहीं था, इसी दौरान युवक ने खेत के पीछे खड़े एक पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने हालात का जायजा लिया तथा आवश्यक कार्यवाही पूरी की। पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक के रिश्तेदारों ने बताया कि शिवम बेहद होनहार और मेहनती युवक था, जो किसी टेंट हाउस में काम करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।