ढीमरखेड़ा पुलिस की तत्परता से युवक की जान बची, साइबर सेल की सूचना से हुआ समय पर रेस्क्यू

0

ढीमरखेड़ा पुलिस की तत्परता से युवक की जान बची, साइबर सेल की सूचना से हुआ समय पर रेस्क्यू
कटनी।। थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र में एक युवक द्वारा मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना पर समय रहते कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी जान बचा ली। यह कार्रवाई स्टेट साइबर सेल भोपाल द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक ने एक युवती से व्यक्तिगत संबंधों के कारण उत्पन्न मानसिक तनाव के चलते सोशल मीडिया पर आत्महत्या से जुड़ी एक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए स्टेट साइबर सेल भोपाल ने त्वरित रूप से संबंधित जानकारी ढीमरखेड़ा पुलिस को भेजी।
सूचना मिलते ही थाना ढीमरखेड़ा पुलिस हरकत में आई और युवक की लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंची। तत्परता से की गई कार्रवाई में युवक को समय रहते रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया। बाद में पुलिस द्वारा युवक को समझाइश दी गई और उसकी काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कटनी जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत समस्या या मानसिक तनाव की स्थिति में आत्मघाती कदम उठाने या सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट साझा करने से बचें। इस प्रकार की परिस्थितियों में परिजनों, मित्रों या पुलिस प्रशासन से संवाद कर सहायता प्राप्त करें। कटनी पुलिस का संदेश है:-आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *