दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नगदी ले उड़े चोर

दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नगदी ले उड़े चोर
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के पुरानी निवासी पांडे परिवार के घर अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर घर के अंदर रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी सहित 45000 रुपए के समान सहित ताला भी चोरी कर लिया। चोर ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उसको लेकर पुलिस भी चकरा गई है। पुलिस का कहना है कि चोर ताला तोड़ने के बाद नगदी और जेवर तो ले गया लेकिन टूटे ताले को क्यों ले गया और घर का सामान क्यों नहीं बिखेर यह भी बात अपने आप में हैरान करने वाली है।
प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुरैनी निवासी 53 वर्षीय राकेश कुमार पिता मथुरा प्रसाद पांडे ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई की उनके मकान का 13 अक्टूबर की सुबह लगभग 11:00 बजे के आसपास अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी कर ली है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मकान में ना तो सामान बिखरा पाया गया और ना ही टूटा ताला वहां मिला। पुलिस ने हालांकि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।