नल-जल योजना के पाइप चोरी का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, ₹75 हजार का माल बरामद

गिरीश राठौड़
नल-जल योजना के पाइप चोरी का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, ₹75 हजार का माल बरामद
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में हर घर जल मिशन के अंतर्गत लगाए जा रहे पाइपों की चोरी का मामला सामने आया है। एमएस रॉय सचिन जेबी पटना की कंपनी के सुपरवाइजर मुकेश कुमार ने थाना पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम तुलरा स्थित कैम्प से कंपनी की कीमती पाइपें चोरी कर ली गई हैं।सूचनाकर्ता मुकेश कुमार, निवासी नालंदा (बिहार) ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के 28 ग्रामों में नल जल योजना के तहत पाइप फिटिंग का कार्य करवा रहे हैं। उनका कैम्प तुलरा गांव में गोविंद सिंह की जमीन पर स्थित है, जहां पाइपों के बंडल रखे गए थे। 28 जुलाई की शाम करीब 6 बजे गोविंद सिंह ने फोन पर सूचना दी कि एक पिकअप वाहन से कोई व्यक्ति पाइप लोड कर रहा है। तत्काल मुकेश कुमार अपने साथी सुपरवाइजर नीरज पाठक के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वाहन क्रमांक MP-65-ZA-4130 पाइप लेकर जा चुका था। चोरों ने प्लास्टिक की एचडीपी 75 एमएम की दो बंडल पाइप, अनुमानित कीमत ₹75,000, चुरा लिए थे।थाना पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर अपराध क्रमांक 303(2) बीएनएस के तहत जांच शुरू की गई। एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पीसी कोल, उपनिरीक्षक लियाकत अली, सउनि मुनीन्द्र गवले, प्रधान आरक्षक विजय कुमार द्विवेदी एवं महिला आरक्षक महेश्वरी मरावी की टीम ने जांच करते हुए चोरी में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों में विसाहन लाल चौधरी, संतोष कन्नौजिया, सीताराम मरावी (तीनों निवासी देवरा, थाना राजेंद्रग्राम) एवं विकास कुमार यादव (निवासी ग्राम कांसा, अनूपपुर) शामिल हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की है तथा चोरी गए पाइप बरामद कर लिए गए हैं।पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की उम्मीद की जा रही है।