पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

शहडोल। जिले के अमलाई थाना अंतर्गत बीते माह 08 फरवरी को फरियादी अखिलेश पाल पिता छोटे पाल, उम्र 33 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 13, ग्राम नगड़वाह, जयसिंहनगर, जिला शहडोल (म.प्र.) ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। कि वह ग्राम पंचायत खमरौध में रोड सफाई एवं नाली निर्माण का कार्य करने के लिए दिनांक 30 जनवरी को जे.सी.बी मशीन लेकर दिन में सफाई कार्य करने के बाद, रात में जे.सी.बी का दांता खोलकर पंचायत भवन के अंदर रख दिया तथा जे.सी.बी मशीन के पास सो गया। फरियादी स्वयं पंचायत भवन के अंदर चैनल गेट में ताला लगाकर सो गया था और अपना मोबाइल चार्ज में लगा दिया था। रात्रि में फरियादी की नींद खुली, जब उसने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति बाल्टी से पानी पी रहा था। उसे देखते ही वह व्यक्ति भाग गया। जब फरियादी ने जांच की, तो पाया कि फरियादी का मोबाइल, जेसीबी का एक नया दांता और बैरिंग गायब थे। इसके साथ ही पंचायत भवन के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ मिला। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब ₹12,000/- अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमलाई पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पता-साजी कर मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 04 मार्च को आरोपी पंकज सिंह गोंड पिता संतू सिंह गोंड, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम चाका, थाना अमलाई, जिला शहडोल को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक नग वीवो मोबाइल फोन (कीमती करीब ₹5,000/-) बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी अमलाई निरी. जयप्रकाश नारायण शर्मा के नेतृत्व में प्र.आर. जीवन लाल प्रजापति, प्र.आर. पुष्पेंद्र सिंह, प्र.आर. मुकेश कुमार जायसवाल, प्र.आर. शिव प्रसाद सिंह, आर. ज्योतेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।