फिर सुर्खियों में छाए थाना प्रभारी संदीप अयाची , महिला आरक्षक ने लगाए शादी के नाम पर दैहिक शोषण का गंभीर आरोप, महिला की शिकायत पर जाँच के आदेश , आईजी उमेश जोगा ने अधिकारियों को वैधानिक कार्रवाई के लिए किया निर्देशित

0

फिर सुर्खियों में छाए थाना प्रभारी संदीप अयाची , महिला आरक्षक ने लगाए शादी के नाम पर दैहिक शोषण का गंभीर आरोप, महिला की शिकायत पर जाँच के आदेश , आईजी उमेश जोगा ने अधिकारियों को वैधानिक कार्रवाई के लिए किया निर्देशित

कटनी ॥ जिले के बरही थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संदीप अयाची एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए है ! मामला महिला से जुड़ा हुआ है जहॉ पर एक महिला आरक्षक ने थाना प्रभारी पर शादी के नाम पर दैहिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है! थाना प्रभारी संदीप अयाची पर पूर्व में भी कई थानों में अलग-अलग आरोप लग चुके है! जानकारी के अनुसार जबलपुर के रामपुर चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची पर शादी के नाम पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया है जिसके बाद महिला आरक्षक ने जबलपुर कोतवाली थाने पहुची जहॉ देर रात हंगामा चलता रहा !
थाना प्रभारी की इस प्यार के पंचनामा से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दोनों जबलपुर में एक थाने में रहे थे । 25 साल की महिला आरक्षक की शादी नहीं हुई है । 44 साल के थाना प्रभारी के दो बच्चे हैं!
बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची का घर जबलपुर में है जहॉ वो बुधवार कों पहुचें तभी महिला आरक्षक भी संदीप अयाची के घर पहुंच कर थाना प्रभारी से शादी करने की बात कहने लगी जिस पर थाना प्रभारी ने इनकार कर दिया ! जिसके बाद महिला आरक्षक ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को दूरभाष पर पूरा किस्सा सुनाया ।
महिला आरक्षक ने पुलिस अधीक्षक को यह कहा कि थाना प्रभारी संदीप अयाची से मेरी शादी कराओ , नहीं तो सुसाइड कर लूंगी । इसके बाद पुलिस महकमे में हंगामा मच गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला आरक्षक की तलाश शुरू की गई । महिला आरक्षक और थाना प्रभारी के बीच कोतवाली थाने में देर तक बातचीत का दौर चलता रहा । महिला आरक्षक शादी के अलावा किसी बात पर राजी नहीं हैं ।
जानकारी के अनुसार महिला आरक्षक ने बताया की जबलपुर के पनागर थाने में थाना प्रभारी संदीप अयाची से मुलाकात हुई थी जहॉ से करीबियां बढ़ना चालू हुई !
बाद में जब थाना प्रभारी लाइन हाजिर हुए तो महिला आरक्षक की तैनाती लार्डगंज में कराई । अयाची को मदनमहल थाने की कमान मिली तो महिला आरक्षक भी वहीं आ गईं । जिसके बाद दोनों के प्यार की कहानी खुलकर चर्चा में आ गई । महिला ने आरोप लगाया है कि
थाना प्रभारी अयाची ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ पत्नी जैसे संबंध बनाए । अब वे शादी से मना कर रहे हैं । मेरी उनसे शादी नहीं हुई तो जान दे दूंगी । इधर , खबर की जानकारी के बाद थाना प्रभारी
अयाची की पत्नी ने कोतवाली थाने पहुंचकर महिला आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी । शिकायत में कहा कि महिला आरक्षक उनके पति को ब्लैकमेल कर रही है । मांग पूरी न होने पर वह झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर आत्महत्या करने की रही है । इस हाईप्रोफाइल ड्रामे को लेकर तरह – तरह की चर्चा होती रही । मामले तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने इस घटनाक्रम की जानकारी आईजी उमेश जोगा को दी । सूत्रों के अनुसार आईजी जोगा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वैधानिक कार्रवाई की जाए । एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि कॉन्स्टेबल की शिकायत की जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed