शहडोल में मुख्यमंत्री ने की स्कूटी वितरण योजना की शुरुआत

शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूटी वितरण
कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम में सैकड़ो भर से अधिक स्कूली छात्र व छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई,
शहडोल के साथ ही आज ही अन्य जिलों में भी इस योजना का शुभारंभ किया गया, पॉलिटेक्निक मैदान में कक्षा 12
वीं में अपने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूटी देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र व
छात्राओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार की मंशा साफ की और बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर अपना
उद्बोधन भी दिया। इस दौरान कार्यक्रम में जिन बच्चों को स्कूटी दी गई उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शहडोल जिले के पांचो विकासखंडों से बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं
यहां पहुंचे थे, बाणसागर स्थित हाई स्कूल से यहां पहुंची गौरी सिंह नामक छात्रा ने कहा कि वह स्कूटी पाकर बहुत
खुश है, गौरी स्कूटी के साथ सेल्फी लेते हुए काफी खुश नजर आई और उसने कहा कि अब कॉलेज जाने के लिए 3
किलोमीटर का सफर आसान हो जाएगा, गौरी ने खुले मन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा संबोधित
करते हुए उसे धन्यवाद देती रही और उसने कहा कि अब मेरी पढ़ाई आसान हो गई है, अकेले गौरी ही नहीं दर्जनों की
संख्या में जिन परिवार के बच्चों को इस योजना के तहत स्कूटी दी गई।
शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अंकिता पांडे भी शामिल थी , अंकित पांडे से जब इस संदर्भ
में चर्चा की गई तो, उसने बताया कि बीते दिनों की बात है, स्कूल के प्रिंसिपल ने हमारे यहां फोन करके बताया कि
अंकिता को मुख्यमंत्री अपने हाथों से स्कूटी देंगे, क्योंकि अंकिता ने अपने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था,
अंकिता ने कहा कि जैसे ही मुझे इस बात की जानकारी लगी मैं शॉक्ड हो गई और आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ बातों के ही नहीं हकीकत में मेरे मामा है, उसने कहा कि 15 किलोमीटर दूर
कॉलेज जाती थी, कभी बस तो कभी ऑटो और या किसी साधन से जाना पड़ता था, अब स्कूटी मिल गई है, अपनी
सहेली के साथ स्कूटी में कॉलेज जाउंगी।
शहडोल के ही ग्राम चुहरी में रहने वाले छात्र अनिल मिश्रा को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के
दौरान स्कूटी दी अर्जुन ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में अपना झंडा गड़ा था,
अर्जुन ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिवादन करता हूं, प्रदेश में ऐसे ही प्रतियोगिता परीक्षाएं
आयोजित होनी चाहिए, जिससे हम छात्रों में उत्साह बढ़ता है उसने कहा कि हम सब छात्र मामा के आभारी हैं और उसे
धन्यवाद देते हैं। इसी क्रम में बाणसागर स्थित हाई स्कूल के एक अन्य छात्र अर्जुन सिंह भी शामिल थे, उन्होंने कहा
कि मैं स्कूटी पाकर बेहद खुश हूं मेरे मामा ने मेरे साथ प्रदेश के 7800 विद्यार्थियों को स्कूटी दी है, मेरे खुद का भी
चयन इसमें हुआ है, उसने यह भी कहा कि जब मैं 12वीं की परीक्षा दे रहा था, तब मुझे मालूम भी नहीं था कि मैं सबसे
अच्छा प्रदर्शन करूंगा और बाद में मुझे स्कूटी भी मिलेगी , उसने कहा कि मामा ने हमारे लक्ष्य व सुविधाओं को आगे
बढऩे का रास्ता साफ कर दिया है, हम उन्हें धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस तरह वे प्रदेश के बच्चों का
आगे भी उत्साहवर्धन करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed