फोरलेन चौड़ीकरण के दौरान यातायात सुरक्षा में न हो कोई चूक,कलेक्टर के निर्देश पर मार्ग और नाली निर्माण कार्य दौरान कराए सुरक्षा के प्रबंध
फोरलेन चौड़ीकरण के दौरान यातायात सुरक्षा में न हो कोई चूक,कलेक्टर के निर्देश पर मार्ग और नाली निर्माण कार्य दौरान कराए सुरक्षा के प्रबंध
कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के अंतर्गत कटनी बायपास में फोरलेन चौड़ीकरण के दौरान गंभीर दुर्घटना होने की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा सुरक्षा के प्रबंध कराए गए हैं। उल्लेखनीय है कि समाचार में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए यातायात सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिए गए थे। जिसके परिपालन में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संविदाकार के माध्यम से उक्त प्रबंध कराए गए। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के अंतर्गत कटनी बायपास में फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संविदाकार के माध्यम से कराया जा रहा है, जो कि प्रगति पर है। इसी कार्य के दौरान कटनी-दमोह रोड पर इंदिरानगर मोड़ के आगे मार्ग एवम् नाली निर्माण कार्य में सुरक्षा को नजरंदाज कर बैरिकेटिंग न किए जाने से संबंधित जानकारी मीडिया के माध्यम से कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में आई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक को यातायात सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा के उपाय त्वरित किए जाने निर्देशित किया था। निर्देशों के परिपालन में प्राधिकरण द्वारा संविदाकार को उक्त स्थल पर सुरक्षा के प्रबंध अविलंब किए जाने के आदेश दिए थे। इन्हीं आदेशों के पालन में संविदाकार द्वारा मौका स्थल पर बैरिकेटिंग कराकर यातायात सुरक्षा हेतु सांकेतिक बोर्ड आदि स्थापित कराए गए हैं।