गौरेला में निर्माणाधीन सेंट्रल लाइब्रेरी संत कबीर दास जी के नाम पर रखे जाने की मांग उठी।

0

GPM -नगरपालिका परिषद गौरेला द्वारा माधव राव सप्रे महाविद्यालय परिसर में सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है,उस लाईब्रेरी का नामकरण सद्गुरु कबीर दास जी पर किया जाने की मांग ठाकुर घनश्याम सिंह पूर्व एल्डरमैन नगर पालिका परिषद गौरेला द्वारा की गई है।

जिसके लिए घनश्याम ठाकुर द्वारा श्री मुकेश दुबे अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला को ज्ञापन सौंपा गया है।

 

श्री मुकेश दुबे जी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि सद्गुरु कबीर दास जी के नाम पर ही सेंट्रल लाइब्रेरी का नामकरण किया जाएगा।

 

हम सभी को ज्ञात है कि सद्गुरु कबीर दास जी एक प्रसिद्ध कवि,विचारक और समाजसेवी थे,जिनके विचारों ने सभ्य समाज को उचित मार्गदर्शन दिया, मानवीय मूल्यों को ऊपर रखा है। उनका आगमन हमारे गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आमाडोब के कबीर चबूतरा में हुआ था, सद्गुरु कबीर दास जी के आगमन की स्मृतियों को सहेज कर रखने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह सुअवसर है।

सेंट्रल लाइब्रेरी का नामकरण सद्गुरु कबीर दास जी के नाम पर रखे जाने पर संजय गुप्ता,गोपी समनानी, राशिद रसूल, आमिर अली,गौरव जैन, संतोष नामदेव,अजीत गहलोत, नवीन जेम्स,दीपक गोयल,आरेश रामनानी एवं नगरवासियों ने पूर्ण समर्थन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed