रेत कारोबार के विवाद मे जमकर चले लात घूंसे,कमीशन को लेकर हुआ विवाद !

0
(सतीश तिवारी -9424333370)
ब्यौहारी।रेत की काली कमाई का मजा जिसने भी चखा वो उसे छोड़ने के लिये तैयार ही नहीं है। रेत के व्यापार की प्रतिस्पर्धा इस कदर बढ़ी की लोग पैसे के लिये लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गये है। ऐसा ही नजारा कल यहां देखने को मिला विवाद पोड़ी खदान से शुरू हुआ और बाणसागर पार मैहर जिले के कैंथहा  तक ज़ा पंहुचा। सूत्रों की माने तो रेत लोडकर आने वाले हाइवा को पोड़ी खदान के पास सहकार कम्पनी के कार्यकर्ताओ द्वारा एक हाइवा से रेत खाली करा लिया गया, जानकारी लगने पर ब्योहारी नगर परिषद अध्यक्ष राजन गुप्ता, शिब्बू सिंह, अशोक सिंह एवं राणा द्वारा कुछ लोगों को साथ मे लेकर सहकार ग्लोबल कम्पनी के पोड़ी खदान को बंद कराते हुए सहकार ग्लोबल कम्पनी के पोड़ी स्थित कार्यालय मे पंहुच कर कुछ कर्मचारियों से विवाद किये जाने की चर्चा है। उसके बाद विवाद वही शांत नहीं हुआ वहां से विवाद थाना ब्योहारी तक ज़ा पंहुचा जहां शांम 6 बजे के लगभग थाना के सामने काफी गर्मी गरमा का महौल देखने को मिला। बताया ज़ा रहा है कि एक हाइवा जिसकी टी.पी. मे अंकित समय अवधि समाप्त हो गयी थीं जिसकी अगुआई नगर परिषद अध्यक्ष ब्योहारी व उनके सहयोगियो द्वारा 5 – 6 गाड़ियों मे सवार हो कर उसे निकलवाने का कार्य किया ज़ा रहा था। खबर है कि देवलौद पुलिया के पहले सहकार ग्लोबल के चेक पोस्ट मे टी.पी. चेकिंग के दौरान उसके कर्मचारी से मारपीट की गयी। जानकारो की माने तो कैंथहा ढाबा के पास हाइवा द्वारा टायर का पंचर बनवाया ज़ा रहा था। तभी दो पक्षों मे विवाद हुआ और विवाद लात घूसा तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि कई राउंड फायरिंग भी किया जाना बताया ज़ा रहा है। फायरिंग मे गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ। विवाद में नगर परिषद अध्यक्ष राजन गुप्ता,विकास सिंह रेउसा, अशोक सिंह कुंआ एवं सरपंच संघ जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह शिब्बू सहित दो दर्जन लोग सामिल रहे। विवाद के दौरान कुछ गाडियों के कांच टूटने की भी खबर है। खबर यह भी है कि उक्त विवाद मे राजन गुप्ता सहित उसके दो गुर्गों को भी चोट आयी है। घटना रात 2 बजे की बतायी ज़ा रही है। उक्त बात की रिपोर्ट कल न तो थाना देवलौद मे लिखी गयी और न ही मर्यादपुर चौकी मे दर्ज हुई है। आज सुबह नगर परिषद अध्यक्ष राजन गुप्ता अपने दलबल के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने रामनगर थाना जाने की खबर है। समाचार लिखें जाने तक वहां भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो यह विवाद रेत खदान में अपना कमीशन सेट करने को लेकर हो रहा है। कुछ दिन पूर्व राजन गुप्ता रेत खदान को लेकर नगरीय क्षेत्र के पोड़ी तिराहे पर टेंट लगा अनशन शुरू किया था। लेकिन कुछ नहीं होने के बाद यह विवाद की स्थिति निर्मित हुई। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed