लावारिस बैग मे थे 5 लाख के गहने, रेल रक्षा समिति के सदस्य ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर उसके मालिकों के किया सुपुर्द

लावारिस बैग मे थे 5 लाख के गहने, रेल रक्षा समिति के सदस्य ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर उसके मालिकों के किया सुपुर्द
कटनी ॥ मुड़वारा स्टेशन में लावारिस हालत में एक बैग मिला जिसे रेल रक्षा समिति के सदस्य आनंद जाटव द्वारा जीआरपी थाना कटनी लाकर दिया गया । जीआरपी पुलिस के द्वारा जाँच पड़ताल करने पर पता चला की उक्त बैग मीना खरे पति ओमप्रकाश खरे 54 वर्ष निवासी सीएलपी वार्ड निवासी का हैं जिससें संपर्क कर बैग के संबंध मे जानकारी प्रदान की गई। बैग मे दो सोने के हार कीमती लगभग 5 लाख रूपए के पाए गए । सोने के हार सहित बैग कों उसके सही मालिक कों प्रदान कर जीआरपी सहित रेल रक्षा समिति के सदस्य आनंद जाटव द्वारा राहत की सांस ली गई ।