बड़वारा की भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु युवाओं मे दिखा जर्बदस्त उत्साह,पंजीयन फार्म प्राप्त करने के पहले ही दिन 186 छात्र- छात्राओं ने लिया फार्म,36 छात्र- छात्राओं ने दस्तावेजों सहित किया पंजीयन फार्म जमा 27 जून तक कोचिंग में प्रवेश हेतु पंजीयन फार्म किये जा सकेगें प्राप्त और जमा
बड़वारा की भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु युवाओं मे दिखा जर्बदस्त उत्साह,पंजीयन फार्म प्राप्त करने के पहले ही दिन 186 छात्र- छात्राओं ने लिया फार्म,36 छात्र- छात्राओं ने दस्तावेजों सहित किया पंजीयन फार्म जमा 27 जून तक कोचिंग में प्रवेश हेतु पंजीयन फार्म किये जा सकेगें प्राप्त और जमा
कटनी।। बड़वारा क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए यहां 1 जुलाई से शुरू होने जा रही भारत निर्माण कोचिंग की बड़वारा इकाई में प्रवेश लेने के लिए उत्साहित छात्र – छात्राओं की भीड उमड़ पड़ी है। पहले ही दिन 186 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन फार्म प्राप्त किया है। जबकि यहां की भारत निर्माण कोचिंग में 50 छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाना है। कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर बड़वारा मे अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वैलफेयर फाउंडेशन बिरला व्हाईट कंपनी के सहयोग से बड़वारा मे यहां के होनहार और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू की गई है। बड़वारा भारत निर्माण कोचिंग मे प्रवेश हेतु पंजीयन फार्म भरना मंगलवार 18 जून से शुरू होने के पहले ही दिन इस क्षेत्र के 186 छात्र-छात्राओं ने भारत निर्माण कोचिंग मे प्रवेश हेतु शासकीय महाविद्यालय बड़वारा से पंजीयन फार्म प्राप्त किये है। अब तक यहां 36 छात्र- छात्राओं ने अपने दस्तावेजों सहित पंजीयन फार्म जमा भी कर दिये है। निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु पंजीयन फार्म प्राप्त करने और जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित है।
भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ पासपोर्ट साईज के दो फोटो संलग्न करना अनिवार्य होगा।
भारत निर्माण कोचिंग मे प्रवेश हेतु मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग, रेल्वे, बैंकिंग आदि एक दिवसीय परीक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम कक्षा 12वीं पास या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता के विद्यार्थी प्रवेश पा सकेंगे।
बड़वारा में भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश सहित अन्य जानकारी के संबंध में मोबाइल नंबर 7987959178 तथा 9329313329 एवं 9893073801 पर संपर्क किया जा सकता है।
बड़वारा में संचालित कोचिंग संस्थान में प्रवेश हेतु सभी छात्रों को पंजीयन फार्म भरना अनिवार्य होगा। छात्रों की संख्या निश्चित सीट से ज्यादा होगी, तो लिखित परीक्षा के आधार पर जारी मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा।