जैतहरी निकाय निर्वाचन क्षेत्र में 20 जनवरी को सामान्य अवकाश रहेगा
गिरीश राठौर
अनूपपुर / अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष-2022 (उत्तरार्द्ध) हेतु म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संलग्न परिषिष्ट एक एवं परिषिष्ट दो के अनुसार मतदान दिनांक 20 जनवरी को नगर परिषद जैतहरी निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य अवकाष घोषित किया है। इस दिनांक को राज्य शासन द्वारा केवल सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिये परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट) 1881 (1881 का कमांक 26) की धारा 25 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है। जो नगर परिषद क्षेत्र जैतहरी के लिए लागू होगा।