अब नहीं होगी बार-बार बिजली गुल , बरगवां अमलाई की विद्युत आपूर्ति को चचाई उपकेंद्र से जोड़ा गया

0

 

बरगवां अमलाई के युवाओ के लगातार प्रयाश और विद्युत विभाग की तत्परता से कार्य हो पाया 

अनूपपुर / कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन ने लोगों को बेहाल कर दिया है घरों में कैद लोगों पर तपति गर्मी अब साइम ढा रही है। इसके साथ हो रही-सही गतिविधियों बिजली की लुकाछिपी पूरी कर रही थी। अकुलाहट के मारे लोग राहत पाने के लिए बाहर निकलने पर मजबूर हैं। इसका सीधा असर लॉकडाउन पर पड़ रहा था। अनूपपुर जिले के जेहरी जनपद के तहत बरगवां, अमलाई के लोग आये दिन बिजली की समस्याओं से परेशान रहते थे, आए दिन फाल्ट, तार टूटने जैसी घटनाओं से घंटों विद्युत आपूर्ति बंद रहने की आम नागरिकों को इस्तेमाल सी हो गई थी। लगातार क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बिगड़ती जा रही थी, क्युकी अनूपपुर जिला बनने के बाद भी इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुढ़ार सब स्टेशन से संचालित है, और बरगवां अमलाई क्षेत्र अनूपपुर जिले में आता है।

जनपद सदस्य चीनी के अथक प्रयासों ने रंग लाया

इन सभी समस्याओं से स्थाई निजात पाने के लिए क्षेत्र के युवा नेता जनपद सदस्य पवन चीनी के अथक प्रयासों का ही नतीजा रहा की बरगवां अमलाई की विद्युत् आपूर्ति को बुढ़ार फीडर से अलग कर बरगवां अमलाई की विधुत आज रविवार को चचाई उपकेंद्र से संचालित कर दी गई। चला गया। गया है, बरगवां, अमलाई के रहवासियो द्वारा वर्षो से की जा रही इस मांग को पूरा करने में विधुत विभाग के वर्तमान में पदस्थ अनूपपुर सर्किल के अधीक्षण अभियन्ता, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियुक्त और कनिष्ठ अभियंता यु के गुप्ता जी, राधिका प्रसाद के साथ थे। । तात्कालिक सहायक अभियंता दिनेश तिवारी, कनिष्ठ अभियंता प्रीति सिंह मार्को, संस्कार नायक। पांडे, युवा नेता और जनपद सदस्य पवन चीनी, युवा भाजपा नेता संदीप पूरी, युवा भाजपा नेता राजेश मिश्रा, संतोष टुंडन, विवेक पांडेय,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed