काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बना रहे थे लूट की योजना, आरोपियों कों जीआरपी पुलिस नें किया गिरफ्तार

0

काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बना रहे थे लूट की योजना, आरोपियों कों जीआरपी पुलिस नें किया गिरफ्तार

कटनी ॥ प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी ब लूट की घटनाओ की रोकथाम कें लिए रेल पुलिस कें द्वारा किए गए प्रयासों कें फलस्वरूप ट्रेनों में चोरी और लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों कों जीआरपी पुलिस नें गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट चोरी की घटना कों अंजाम देनें कें लिया प्रयुक्त औजार लोहे का कटर, पेचकस, ब्लेड एवं चाबी का गुच्छा  सहित चोरी के मोबाइल फोन, सोने चांदी के जेवर और नगदी भी जब्त की गई है । आरोपियों ने पूर्व में चित्रकूट एक्सप्रेस, विंध्याचल, रेवांचल, काशी एक्सप्रेस, नौतनवा एक्सप्रेस सहित कई अन्य गाड़ियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीनों शातिर चोरों को पकड़कर उनसे पूर्व में की गई चोरियों का लगभग 1 लाख रुपए से अधिक का माल बरामद किया है।
इन चोरों ने कई चोरियों में अपनी संलिप्तता  स्वीकार की है। सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं लोकेश मार्कों उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पांडेय के मार्गदर्शन में गठित टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा वाहने के द्वारा चोरों कों पकड़ने के प्रयास प्रारंभ किए गए । 28 सितंबर को मुखबिर सूचना प्राप्त हूई की कटनी जंक्शन के जबलपुर छोर एवं साऊथ कटनी के बीच ओवर ब्रिज के नीचे झाडियों में कुछ बदमाश छिप कर किसी अप्रिय घटना कों अंजाम देनें वाले है। जिस पर जीआरपी और आरपीएफ नें तत्काल करवाई करते हुए छिपे हुए बदमाशों में से राजेश विश्वकर्मा पिता देवी प्रसाद विश्वकर्मा 41 वर्ष निवासी ग्राम सिहोरा पडरिया थाना दमोह हाल गाँधी गंज, बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी पिता पप्पू चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी फारेस्टर वार्ड झर्रा टिकुरिया, अनुराग निषाद पिता पुरुषोत्तम निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी वैकंट वार्ड को ट्रेन काशी एक्सप्रेस में चोरी करने की योजना बनाते हुये पकड़ा गया। आरोपीगणो के पास से लोहे का कटर , पेचकस, ब्लेड,एवं चाबी का गुच्छा जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी से घटना में उपयोग की गयी मोटरसाईकिल हीरो डीलक्स कीमती 6000 रु. की घटना स्थल से जप्त की गयी हैं पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा भिन्न भिन्न ट्रेनो में अलग-अलग अपराध करना स्वीकार किया गया पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मनोज मीना निवासी आमला जिला भोपाल के द्वारा दिनांक 24.09.23 को कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म न. 5 से एक पिठ्ट्टू बैग एवं कागजात कपड़े कीमती 2500 रु. का चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी वही प्रियंका भास्कर निवासी जबलपुर के द्वारा दिनांक 24.09.23 को यात्रा के दौरान ट्रेन चित्रकूट एक्सप्रेस में एक लेडीज पर्स जिसके अंदर सोने की कान की बाली नगदी 5000 रूपए कागजात एवं अन्य सामान कीमती 15000 रूपए चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी । विवेक पांडे निवासी कटनी द्वारा प्लेटफार्म न. 6 में ट्रेन बिलासपुर कटनी पैसेजर से एक पर्स जिसमें चाँदी की पायल,मोबाईल नगदी 6000 रु. कुल कीमती 26000 रु. का चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी । अर्पिता गुप्ता निवासी मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा दिनांक 31.08.23 को ट्रेन काशी एक्सप्रेस में एसी कोच से लेडीज पर्स नगदी कागजात एवं अन्य सामान कीमती 12000 चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी इसी तरह पुष्पा मिश्रा निवासी रायपुर द्वारा दिनांक 29.07.23 को ट्रेन नवतनवा एक्सप्रेस से बैग चोरी जिसमें मंगल सूत्र कपडे नगदी कुल कीमती 22000 रूपए चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, राजेश ताम्रकारी निवासी दमोह के द्वारा दिनांक 27.08.23 को ट्रेन विन्ध्याचल एक्सप्रेस में पिट्टू बैग जिसमें कागजात कपडे नगदी 700 रु. कुल कीमती 1000 रूपए चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी । धर्मेन्द्र सिंह निवासी डुगरिया उ.प्र.के द्वारा दिनांक 08.08.23 को ट्रेन में बैग चोरी जिसमें नगदी 6000 रूपए होने की शिकायत दर्ज कराई थी । उक्त तीनो आरोपियो से कुल 102400 रूपए का मसरुका जब्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरात माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया। जीआरपी पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए तीनों शातिर बदमाश हैं. इनके पास से धारदार हथियार के साथ चोरी करने में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान और नकद के साथ- साथ चोरी किए गए आभूषण और मोबाइल बरामद हुए हैं. ये तीनों आरोपी चित्रकूट एक्सप्रेस, विंध्याचल, रेवांचल, काशी एक्सप्रेस, नौतनवा एक्सप्रेस सहित कई अन्य गाड़ियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed