दुकान का ताला तोड़कर बैट्री ले उड़े चोर

0

शहडोल। संभाग मुख्यालय में पुलिस की चौकसी जितनी ढीली ढाली है वह आम आदमी के लिए चिंता का विषय है। एक अर्से से यहां पुलिस गश्त की मांग की जा रही है लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई। इसी का नतीजा था कि साल की अंतिम बिदाई में भी नगर को चोरी का एक दर्द मिला। घटना बुढ़ार रोड जैसी भीड़ भरी जगह में हुई जहां कि चौबीसो घंटे आवाजाही चलती है और आम आदमी के लिए थियेटर आदि भी हैं। घटना आर एस इंटरप्राइज दूकान में हुई जो कि होण्डा शेारुम के बगल में स्थित है। दूकान संचालक रोहित ङ्क्षसह पिता आरके सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे उनकी दूकान का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों ने लगभग 80 हजार रुपए मूल्य की 10 नग बैट्री पार कर दी। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसकी पुलिस ने रिसीव्ंिहग तो दी है लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं किया है। चर्चा है कि नगर में पूर्व की भी कुछ चोरियां हैं जिनका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी। जब नगर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए रात्रिकालीन गश्त आवश्यक है तेा फिर गश्त क्यों नहीं की जाती है। नगर के अंदर गश्त सबसे आवश्यक है ताकि नगर की गलियों में रात केा पुलिस की पहुंच हो और अराजक तत्वों मेंं दहशत पैदा हो। सड़कों की नाकेबंदी से रात के समय गुजरते वाहनों से चोरी के सामान भी बरामद हो सकते हैं। पहले भी पुलिस इस प्रयास से कई बार चोरी का माल बरामद कर चुकी है और कुछ अपराधियों को आकस्मात पकड़ने में सफल हुई थी। पुलिस गांधी चौक में भी अधिक समय तक नहीं रहती, उधर बुढ़ार रोड में भी पुलिस के बिना सुरक्षातंत्र ढीला रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed