शासकीय स्कूल की कम्प्यूटर लैब से ताला तोडकर चोरों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस ने किया पर्दाफाश,चौकी बिलहरी एवं थाना रीठी क्षेत्र में हुई थी चोरी

शासकीय स्कूल की कम्प्यूटर लैब से ताला तोडकर चोरों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस ने किया पर्दाफाश,चौकी बिलहरी एवं थाना रीठी क्षेत्र में हुई थी चोरी
कटनी।। थाना कुठला अन्तर्गत पुलिस चौकी बिलहरी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम घुघरा शासकीय स्कूल की कम्प्यूटर लैब से 25 दिसंबर 2023 एवं 02 फरवरी 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल में रखे कम्प्यूटर.बैटरी.प्रिंटर.प्रोजेक्टर स्कूल की लैब के कमरों के दरवाजा का ताला तोडकर चोरी कर लिया गया। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस नें अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर एक टीम गठित कर लगातार मुखबिरों को सक्रिय कर चोरों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गए। विश्वनीय मुखबिर की सूचना पर पूर्व के चोरी के मामलों में आरोपी रहे ग्राम बिलहरी के निवासी सोनू साहू पिता कालू साहू उम्र 19 साल निवासी साहू मोहल्ला बिलहरी एवं उसके अन्य दो साथी रामसिह पिता उदयभान सिह उम्र 24 साल निवासी छैघरा मोहल्ला कैलवारा फाटक एवं राज भुमिया पिता लवकुश भुमिया उम्र 19 साल निवासी कैलवारा फाटक सें पूछताछ की गई जो ग्राम घुघरा स्कूल से उक्त चोरी करना स्वीकार किए तथा आरोपियों की निशादेही पर स्कूल की चोरी का सामान कम्प्यूटर का यूपीएस, मानीटर, कीबोर्ड, बैटरी, प्रिटर, प्रोजेक्टर जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा रीठी क्षेत्र के ग्राम तिलगवों सोसायटी तथा ग्राम खिरवा स्कूल में भी इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करना बताया गया है। आरोपियो द्वारा लगभग 10 लाख रूपयें की चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों से चौकी बिलहरी क्षेत्र एवं थाना रीठी क्षेत्र की कुल मिलाकर 4 चोरियो में चोरी गया 10 लाख रूपये का सामान बरामद किया गया। सभी के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले थानों में दर्ज है।