दानपेटी पर चोरों की नजर, काली मंदिर में सेंधमारी ,CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात,पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज की
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में भगवान के दरबार पर ही चोरों ने सेंध लगा दी। वार्ड नंबर 8 स्थित काली मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई, जहाँ अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटियों को निशाना बनाया।
जानकारी के मुताबिक, चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मंदिर परिसर में दाखिल हुए और भीतर रखी दो दानपेटियों को तोड़कर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। चोरों की करतूत मंदिर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे आरोपी गेट का ताला तोड़ते हैं और कुछ ही मिनटों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
घटना की शिकायत बुढ़ार पुलिस को दी गई है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से स्थानीय श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि जब मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गए तो आमजन की सुरक्षा का क्या होगा।