दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया नगदी पार

0

शहडोल। जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है, आए दिन चोरी लूट हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही है । पुलिस की पेट्रोलिंग पर अब सवालिया निशान खड़े होने लगे है, पुलिस के आला अधिकारी जवाबदारों पर
कार्यवाही नहीं करते जिसकी वजह से आए दिन ऐसी घटना सामने आ रही , शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले एरिया में एक किराना दुकान एवं एक घर का बीती रात चोरों ने ताला तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने
जानकारी देते हुए बताया की सिंधी बाजार में स्थित रमेश चंद जेठानी की किराना की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे नगद 25 हजार एवम अन्य सामान को चोरों ने चोरी कर फरार हो गए। वहीं बाजू में एक घर का भी ताला चोरों ने तोड़ा, लेकिन घर के अंदर सो रहे लोग उठ गए, आहट सुनकर कर चोर भाग खड़े हुए, कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनो चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। चोरी के मामलों को दर्ज करने में भी पुलिस आनाकानी कर रही है। कुछ दिन पहले ही पुराने कंट्रोल रूम के बगल में स्थित कई दुकानों का ताला तोडक़र चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले पर विवेचना शुरू की, लेकिन कोतवाली पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं, पुरानी चोरी का खुलासा हुआ नहीं अब नई चोरी की घटना सामने आई है। सोहागपुर थाना क्षेत्र के मदन एजेंसी के सामने कोरियर दुकान में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता दो दिनों तक थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने दो दिनों तक मामले में एफआईआर नहीं लिखी, जिससे परेशान होकर शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की थी। चोरी की घटनाएं लगातार जिले में बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है, चोरी की घटना का पुलिस खुलासा करने तो दूर की बात पुलिस घटना पर एफआईआर भी नहीं लिख रही है, जिले की कानून व्यवस्था पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed