CISF जवान के मकान में चोरों का धावा, 15 लाख से अधिक के जेवर ले उड़े चोर, कुठला पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

0

CISF जवान के मकान में चोरों का धावा, 15 लाख से अधिक के जेवर ले उड़े चोर, कुठला पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

कटनी। रिटायर्ड आर्मी मैन एवं वर्तमान में सीआईएसएफ जवान के मकान मे कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखें 15 लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित उर्मिला देवी पटेल ने बताया कि उनके पति रीवा में पदस्थ हैं। केलवाराकला स्थित आवास में वे अपनी सास के साथ रहती हैं। बहू जयपुर में रहती है और बेटा बहू के पास जयपुर चला गया था। बीती रात बहू के कमरे में ताला बंद कर वे सास के साथ सो रही थी। सुबह जब उठकर देखा तो बहू के कमरे का ताला टूटा था और अलमारी में रखे सारे जेवर गायब थे।
शहर में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही चोरियों के क्रम में विगत रात्री रंगनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहां चोरों ने आयुद्ध निर्माणी कर्मचारी के आवास को निशाना बनाया तो वहीं कुठला थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ जवान के घर से लाखों के जेवरात लेकर बड़े आराम से चंपत हो गए। घटनास्थल की जांच पड़ताल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने शहर वासियों की नींद उड़ा दी है। पीड़ित परिवार के अनुसार चोरों ने ताला तोड़कर वहां मौजूद लगभग 2 किलो चांदी एवं 300 ग्राम सोने के जेवरात पार कर दिए। चोरों ने आलमारी से सोने का कंगन, झाला, अंगूठियां, बेंदी, लॉकेट, बड़ा हार, कमर का डोरा सहित अन्य कई जेवर कुल मिलाकर लगभग 15 लाख रुपए से अधिक की जेवरात पार किए। वारदात घटित होने के बाद सीएसपी नेहा पच्चीसिया घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल की जांच करते हुए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। सीएसपी नेहा पच्चीसीया ने पीड़ित परिवार से चर्चा करते हुए पूछताछ की और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *