इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह

22 फरवरी को होगा ऑनलाइन आयोजन
अमरकंटक। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन 22 फरवरी को ऑनलाइन मोड पर किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रात: 10 बजे (ऑनलाइन) से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रमेश पोखरियाल ÓनिशंकÓ माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार होंगे। वे दीक्षांत भाषण देंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. डी.पी. सिंह अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मुकुल ईश्वरलाल शाह,कुलाधिपति, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय करेंगे।
विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के पीएच.डी, स्नातक, स्नातकोत्तर दीक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी तथा स्नातक, स्नातकोत्तर में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के सुचारू संचालन हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कई समितियों का गठन किया गया है जिसमें स्टेज कमेटी, प्रोटोकॉल कमेटी, मीडिया कमेटी, रोव कमेटी, स्टेयरिंग कमेटी सभी सांस्कृतिक समिति, तकनीकी यहयोग समिति, फोल्डर समिति, आदि प्रमुख है।
जनसंचार से होगी प्रतिनिधियों से चर्चा
सभी समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य सचिव एवं सदस्य माननीय कुलपति प्रो. श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सतत् कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की मीडिया समिति द्वारा 21 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम पर जनसंचार माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी।