विकसित भारत की कल्पना को साकार करने वाला है यह बजट- हरिशंकर खटीक

0

विकसित भारत की कल्पना को साकार करने वाला है यह बजट- हरिशंकर खटीक
कटनी।। केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक ने पत्रकारों से संवाद करते हुए इसे विकसित भारत की कल्पना को साकार करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट समावेशी विकास के साथ ही अन्नदाता, गरीब, नारी और युवाओं पर फोकस वाला है। श्री खटीक ने कहा कि वर्तमान में पश्चिम एशिया से लेकर यूक्रेन तक युद्ध का दौर चल रहा है। ऐसी अनिश्चितताओं के वातावरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा तैयार इस बजट में ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ को ‘विकसित भारत’ बनाने की चुनौतियों को साधने की कोशिश की गई है। बजट में समावेशी विकास के साथ ही अन्नदाता, गरीब, नारी और युवाओं पर फोकस किया गया है। जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता की प्रस्तावना रखी।
भाजपा प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह बजट ऐसे समय में आया है जब काफी अनिश्चितताएं हैं और वैश्विक आर्थिक परिवेश में बदलाव ने इसे और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है। बजट राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं को राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलित करता है। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था में सबसे तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था है। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारो ने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में मध्यवर्ग की सराहनीय ऊर्जा और क्षमता पर भरोसा किया है। उनके योगदान को मान्यता देते हुए सरकार ने समय-समय पर उनके कर के बोझ को काम किया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत 12 लख रुपए तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। यह एक महत्वपूर्ण कदम है और देश की जनता ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होने कहा कि जब हम बजट का अध्ययन करते हैं तो इसमें मुख्य रूप से चार लक्ष्य निकलकर सामने आते हैं। जिसमें मुख्य रूप से जीडीपी विकास में तेजी लाना, समावेशी विकास सुनिश्चित करना, निजी क्षेत्र के निवेश को एकीकृत करना और घरेलू निवेश को बढ़ावा देना शामिल है। बजट का फोकस गरीबों, युवाओं, अन्नदाता और महिलाओं पर है। इसका उद्देश्य कृषि, एमएसएमई और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं और सुधारों को सामने लाना है, जो विकास और ग्रामीण समृद्धि और लचीलेपन के साथ-साथ विकास के इंजन के रूप में काम करेंगे।
श्री खटीक ने बताया कि केंद्रीय बजट में वर्ष 2025-26 में क्षेत्रीय परिव्यय में कृषि को 1.71 लाख करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास को 2.67 लाख करोड़ रुपये, शहरी विकास और परिवहन को 6.45 लाख करोड़ रुपये, स्वास्थ्य और शिक्षा को 2.27 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। निश्चित तौर पर इसका लाभ हमारे जिले को भी मिलेगा। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने करदाताओं की सुविधा के लिए कई सुधार लागू किए हैं। जैसे फेसलेस असेसमेंट, करदाता चार्टर, तीव्र रिटर्न, लगभग 99ः रिटर्न स्व मूल्यांकन पर आधारित होना तथा विवाद से विश्वास योजना इसका उदाहरण है। उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए बजट में प्रावधान तथा केन बेतवा लिंक परियोजना, हर जिले में कैंसर अस्पताल, रेलवे से सम्बंधित कार्यों के साथ आने वाले समय मे मेडिकल कालेज की स्वीकृति के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, पीताम्बर टोपनानी, शशांक श्रीवास्तव, पिछड़ा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, अंकिता तिवारी, जिला आशीष गुप्ता बाबा, जिला कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा, सोशल मीडिया जिला संयोजक सचिन तिवारी उपस्थित थे। संचालन जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed