कक्का….इस इंजीनियर को हुआ गजब का रोग @ डॉक्टर साहब ने कैमरे से परहेज़ बताया है
धनपुरी—करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला स्टाप डेम 23 अगस्त की रात नाले में पानी का तेज बहाव आने की वजह से टुकड़ों-टुकड़ों में टूट कर बह गया था। इस मामले में 16 अगस्त की घटना के बाद इंजीनियर ने कैमरे के सामने आकर यह कहा था कि स्टाप डेम एक सौ एक प्रतिशत मजबूती के साथ खड़ा है। एक सप्ताह बाद ही जब स्टाप डेम टूट कर बह गया उसके बाद से इंजीनियर साहब का पता नहीं चल रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टाप डेम को एक सौ एक प्रतिशत मजबूत बताने वाले साहब को 101 डिग्री बुखार चढ़ गया था जिसकी वजह से उन्होंने अवकाश ले लिया था। जिस डॉक्टर को उन्होंने दिखाया था उस डॉक्टर ने उन्हें दवाओ के साथ मीडिया के कैमरे से विशेष परहेज बताया है। इस मामले में यदि परहेज नहीं बरता गया तो डॉक्टर साहब ने इंजीनियर को स्टाप डेम की तरह स्वास्थ्य बिगड़ने की चेतावनी दे दी है। हालांकि इंजीनियर साहब परहेज का पूरी ईमानदारी से पालन कर रहे हैं और अभी तक 101 प्रतिशत मजबूती से खड़े रहने वाले स्टाप डेम को देखने या उस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहे हैं। शायद ही 2 सितंबर को होने वाली बैठक के पहले तबीयत ठीक हो पाए।